नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण कई व्यापार पर बुरा असर हुआ है. लेकिन इस कठिन समय में इलेक्ट्रिक बाइक की खासी डिमांड बनी हुई है. भारत की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी Revolt Motors ने तो अपनी RV400 और RV300 बाइक्स की बुकिंग बंद कर दी है. ऐसा भारी मांग के चलते किया गया है.

कंपनी का कहना है कि ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. इस वजह से ओवर बुकिंग हो गई है. इस वजह से कुछ समय के लिए बुकिंग रोक दी गई है. लेकिन लोग कंपनी वेबसाइट पर जाकर डीटेल्स भर सकते हैं. जैसे ही बुकिंग फिर से शुरू होगी, नोटिफाई कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि कंपनी ने दिसंबर में दोनों बाइक्स की दाम बढ़ाई थी. इसके बाद RV400 की कीमत 1,18,999 रुपए और RV300 की कीमत 94,999 रुपए हो गई थी. दोनों ही कीमत एक्स-शोरूम है. कंपनी ने दोनों बाइक्स की कीमत में 15 हजार और 10 हजार बढ़ाए थे. इतना ही नहीं, अब इनका बुकिंग अमाउंट भी बढ़ गया है. RV400 के लिए ग्राहकों को अब 7,999 रुपए और RV300 के लिए अब 7,199 रुपए का बुकिंग अमाउंट जमा करना पड़ता है. बुकिंग अमाउंट में भी 4,000 रुपए और 5,200 की बढ़ोतरी की गई थी.