रायपुर। प्रदेश में तेज गर्मी और लू चलने से लोगों का हाल बेहाल है. पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी और 44-45 डिग्री तापमान के बाद अब सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्से में अंधड़ के साथ बौछारें पड़ने के असार हैं.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार…

सोमवार को दोपहर के बाद प्रदेश में अधिकांश जगह घने बादल घिरेंगे. तेज हवा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश संभव है.पूरा प्रदेश मरुस्थल की ओर से अ रही गर्म हवा की चपेट में है. इस वजह से मैदानी इलाकों में पिछले दो दिन से लू जैसे हालात हैं. लेकिन इस गर्मी से कम दबाव का क्षेत्र बना है और मध्य से दक्षिण भारत तक एक द्रोणिका बन गई है. सोमवार को दोपहर के बाद अंधड़ के असार हैं. अंधड़ की रफ्तार 40-50 किमी प्रतिघंटे तक रह सकती है. इस दौरान बारिश भी संभव है.

प्रदेश के शहरों का तापमान…

राजनांदगांव 45 डिग्री

रायपुर में 43.5, डिग्री

बिलासपुर  43.6, डिग्री

पेंड्रा रोड 40.6, डिग्री

अंबिकापुर में 40.2, डिग्री

दुर्ग में 44.6 डिग्री डिग्री