शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में हो रही राहत की बारिश अब आफत की बारिश हो गई है। प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। एमपी के कई जिलों में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके कारण मध्यप्रदेश कई नदियां खतरे के लाल निशान के पार चली गई है। इसके कारण कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। लगातार बारिश के कारण राजधानी भोपाल से सटा पडरिया जाट गांव टापू में तब्दील हो गया है। बाढ़ आने के कारण 700 लोग घरों में कैद हो गए हैं। पडरिया गाँव के मेन रोड की पुलिया पर 5 से 6 फुट पानी बह रहा है। जरूरी कामों के लिए छाती भर पानी पारकर जा रहे हैं।

कमजोर दिल वाले न देखें ये VIDEO: महिला को सांड ने सींग में फंसाकर 3 से 4 फीट ऊपर उछाला, पटककर घसीटा, हाथ-कमर की हड्डी टूटी

राजधानी भोपाल से सटा पडरिया जाट गांव टापू में तब्दील, बाढ़ आने के कारण 700 लोग घरों में कैद हुए

भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने अगले 24न घंटे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, शहडोल संभाग, छतरपुर, सागर जिलों मे यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल में यलो अलर्ट जारी किया है। Lalluram.Com पर पढ़िए 5 जिलों की ग्राउंड रिपोर्ट….

छिंदवाड़ा के सौसर शहर में बीच से गुजरने वाले नाले में बारिश के कारण उफान आ जाने से शहर का निचला क्षेत्र पानी में डूबा

छिंदवाड़ा में नीचले इलाके में लोगों के घरों में 3 फीट पानी घुसा

शुभम नांदेकर/शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के सौसर शहर में बीच से गुजरने वाले नाले में आज फिर भारी बारिश के कारण उफान आ जाने से शहर का पूरा निचला क्षेत्र पानी में डूब गया है। वार्ड नंब- 9 में तो लोगों का घर में रहना भी मुश्किल हो गया है। लोगों के घरो में 3 फुट तक पानी भर गया है। कुछ स्थानों पर तो आधे मकान पानी में डूब गए है। कई जर्जर मकानों के गिरने का अंदेशा बन गया है। सड़कों पर खड़े वाहन आधे पानी में डूब चुके हैं स्थानीय निवासी घर की छतों पर या पहली मंजिल पर खड़े होकर अपना समय गुजार रहे हैं।

पिछले 3 दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण स्थानीय निवासियों का जीना दूभर हो गया है। पिछले महीने भी भारी बरसात होने पर यह क्षेत्र डूब गया था उसके बाद भी नगर पालिका द्वारा इस घटना का दोहराव रोकने के कोई प्रयास नहीं किए और ना ही नाले का फ्लो ठीक किया गया। स्थानीय निवासियों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए। लोगों का कहना है कि शहर के बीच से गुजरने वाले नाले पर लोगों ने अतिक्रमण करके उसका रास्ता सकरा कर दिया है। इस वजह से बहाव पूरा नहीं होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है । कई मंदिर भी पानी में डूबे हैं। दुकानो में पानी में भर जाने के कारण काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है । अधिकारियों की लापरवाही को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है।

BIG Breaking News: संजीवनी हॉस्पिटल समेत 7 निजी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त, फायर सेफ्टी का एनओसी नहीं लेने पर CMHO ने की कार्रवाई

विदिशा की जीवनदायिनी बेतवा नदी उफान पर, कारण विदिशा-अशोकनगर मार्ग बंद

विदिशा की जीवनदायिनी बेतवा नदी उफान पर, कारण विदिशा-अशोकनगर मार्ग बंद

संदीप शर्मा, विदिशा। पिछले 24 घंटों से विदिशा में लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जीवनदायिनी बेतवा नदी भी उफान पर है। विदिशा अशोकनगर मार्ग पर नदी पर बने पुलिया पर पानी आ जाने के कारण विदिशा-अशोकनगर मार्ग बंद हो गया है। अधिक बारिश को देखते हुए निचले क्षेत्रों को खाली करा दिया गया है और उनकी व्यवस्था राहत शिविरों में कर दी गई है। सोराई रोड पर बनी राजीव आवास में पानी घुस गया है। इससे लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य रास्ते पर बनी पुलिया बारिश में जलमग्न हो गई है। विदिशा से सोराई मार्ग पर जाने वाले रास्ते पर राजीव गांधी आवास मिशन के तहत आवाज परिसर बनाया गया है। यहां करीब सौ से डेढ़ सौ परिवार निवास कर रहे है। यहां पहुंचने वाला मुख्य मार्ग पर पुलिया से होकर गुजरता है, जिस पर जरा सी बारिश में पानी भर जाता है। ऐसे में लोगों को इसे पार करने के लिए जान जोखिम में डालकर निकलना पड़ रहा है। पुलिया भी क्षतिग्रस्त होने और उसमें गड्ढे होने की वजह से बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

Big Breaking: पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत से मचा हड़कंप, चोरी के आरोप में क्राइम ब्रांच ने किया था गिरफ्तार

कालाभाटा बांध में ज्यादा पानी आने के कारण दो गेट खोले गए

प्रीत शर्मा, मंदसौर। मंदसौर में बुधवार रात से भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश के काण जिले की अधिकांश नदियां-नाले उफान पर है। पानी नदी-नालो से ओव्हर फॉलो होकर सड़कों पर आ गया है। शिवना नदी पर बने कालाभाटा बांध में ज्यादा पानी आने के कारण दो गेट बुधवार रात से खोल दिए गए हैं। शिवना में जलस्तर बढ़ने से पशुपतिनाथ मंदिर के सामने बनी छोटी पुलिय़ा जलमग्न हो गई है। इससे राहगीरों को काफी असुविधा हो रही है। वहीं नाहरगढ़ – बिल्लोदपुर रास्ते पर बारिश के बाढ़ का पानी आने के कारण आवागमन ठप हो गया है।

आगर मालवा में कुंडालिया डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण डैम के 11 में से 10 गेट को खोला गया

कुंडालिया डैम के 11 में से 10 गेट को खोला गया

मनीष मारू, आगर-मालवा। आगर मालवा जिले में तेज बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के कारण पानी ज्यादा आने के कारण राजगढ़ और आगर मालवा जिले की सीमा पर बने वृहद कुंडालिया डेम के 11 में से 10 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। इसके चलते कुंडालिया डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण डैम के 10 गेट खोले गए हैं। निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया गया है।

Gwalior Crime News: ब्यूटी पार्लर से मेहंदी लगवाकर घर लौट रही महिला से बदमाश मंगलसूत्र लूटकर भागे, भाई को राखी बांधने ग्वालियर आई थी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus