रायपुर. आजकल चारों ओर आजादी के अमृत महोत्सव की धूम मची हुई है. आजाद भारत के जश्न को मनाने की इसी कड़ी मैं आज राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान रायपुर मैं “’आजादी का अमृत महोत्सव” और “हर घर तिरंगा” उत्सव मनाया गया. राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान, रायपुर इसे एक उत्सव श्रृखला के रूप में मना रहा है जिसके तहत संस्थान मैं 11 से 14 अगस्त 2022 तक सुबह 7 से 8 बजे तक “प्रभात फेरी” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई कार्यक्रम शामिल होंगे. इन कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य 75वें स्वतंत्रता दिवस के बारे में जागरूकता फैलाना है.

इस अभूतपूर्व कार्यक्रम के पहले दिन, संस्थान के छात्र, कर्मचारी और प्रोफेसर स्वतंत्रता के 75 वर्ष का जश्न मनाने के लिए “प्रभात फेरी” मैं उत्साहपूर्वक शामिल हुए . डॉ. पी.वाई. ढेकने, डीन, छात्र कल्याण और एनएसएस समूह ने एनआईटी, रायपुर के विभिन्न युवा क्लबों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का समन्वय किया. इसके बाद प्रो. डॉ गोवर्धन भट्ट के मार्गदर्शन में अभिनय- नाट्य क्लब ने एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया, जिसमें लोगों से न केवल इस उत्सव को मनाने, बल्कि इस उत्सव के माध्यम से भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानने का भी आग्रह किया गया.

प्रो. एम. प्रधान, प्रो. एस. सान्याल, प्रो. जी.डी. रामटेकर और कई संकाय सदस्य इस दौरान उपस्थित रहे और छात्रों को इस उत्सव के लिए प्रेरित किया. एनआईटी, रायपुर के विभिन्न क्लबों और समितियों जैसे एनएसएस, अभिनय, टेक्नोक्रेसी, इनोवेशन सेल, क्लिक क्लब, और राग-द म्यूजिक क्लब के लगभग 150 छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और इसे सफल बनाया.