शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बाद सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने की तैयारी में है. इस महामारी के इलाज के एंटी फंगल इंजेक्शन की भारी किल्लत से पूरा प्रदेश जूझ रहा है. हालांकि अभी तक सरकार के मंत्री अभीतक इंजेक्शन की कमी को मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश में ब्लैक फंगस इंफेक्शन की इंजेक्शन की कमी को स्वीकार किया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रदेस सरकार लगतार इंजेक्शन की व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस फंगस के करीब 700 मरीज सामने आ चुके हैं. जल्द ही इंजेक्शन की कमी को दूर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः BREAKING: राजधानी में इतने दिन के लिए आगे बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के चार हजार इंजेक्शन आ चुके हैं. वहीं प्रदेश में लगभग 700 इस फंगस के मरीज मिल चुके हैं.  प्रदेश के 8 मेडिकल कॉलेज में 361 मरीज ब्लैक फंगस के भर्ती हैं. राजधानी के हमीदिया अस्पताल में ब्लैक फंगस के लिए 80 बेड आरक्षित हैं जबकि यहां 90 मरीज भर्ती हैं.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना की जंग जीतकर आए डॉक्टर का पूर्व मंत्री ने किया स्वागत, बदसलूकी का आरोप लगाकर दिया था इस्तीफा