दुबई। सऊदी अरब में एक दुखद हादसे में वहां के शहजादे मंसूर बिन मुरकिन की मौत हो गई. दरअसल सऊदी अरब के दक्षिणी भाग में उनका हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इसमें शहजादे मंसूर बिन मुरकिन के अलावा वहां के सरकारी अधिकारी भी थे. शहजादे समेत इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई.
ये दुर्घटना रविवार को असीर प्रांत में हुई. हालांकि सऊदी अरब के गृह मंत्री ने आज दुर्घटना में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की. जहां पर दुर्घटना हुई, वो जगह यमन से 160 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां हूती विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब अभियान चला रहा है. अभी कुछ दिन पहले ही यमन के हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बैलिस्टिक मिसाइल भी छोड़ा था, हालांकि उसे सऊदी अरब ने मार गिराया था. वहीं हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हूती विद्रोहियों की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
फिलहाल सऊदी अरब के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर के मलबे की तलाश की जा रही है. वहीं दुर्घटना के कारण फिलहाल साफ नहीं हैं.
बता दें कि मृतक शहजादे मंसूर बिन मुरकिन असीर प्रांत के उप गवर्नर थे. उनके पिता बिन अब्दुलअजीज हैं, जो खुफिया सेवा के पूर्व निदेशक होने के साथ ही कभी गद्दी के प्रबल दावेदार भी थे.