राकेश चतुर्वेदी,भोपाल/मनोज उपाध्याय,मुरैना। मध्यप्रदेश में बारिश के बाद आई बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का सिलसिला जारी है. मुरैना जिले में सेना के हेलीकॉप्टर से सबसे पहले सरायछौला थाना क्षेत्र के महूखेड़ा गांव में रेस्क्यू किया गया. बाढ़ के बीच फंसे ग्रामीणों को निकाला जा रहा है. लोगों को राहत सामग्री भी बांटी गई. मुरैना में चंबल नदी का जलस्तर अभी बढ़ रहा है. आधी रात के बाद जलस्तर में कमी की उम्मीद है. चंबल नदी खतरे के निशान से 8 मीटर ऊपर बह रही है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भिंड और मुरैना जिले के चंबल नदी में पानी लगातार बढ़ रहा है. इसका कारण यमुनाजी में पानी का तेज प्रवाह आना है. यमुनाजी में तेज प्रवाह से पानी आ रहा है. इससे भिंड और मुरैना में चंबल नदी का बैकवॉटर आ रहा है. हमारी सभी टीमें सतर्क हैं.

Lalluram.com की खबर का असर: मप्र-महाराष्ट्र सीमा के चेक पोस्ट पर ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान, प्रशासनिक अफसर और आरटीओ को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

मैं दोनों जिलो की जनता से अपील करता हूँ कि वो अपने जीवन की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन का आग्रह स्वीकार करें. हम वोट से लोगों को निकाल रहे हैं. हमने सेना के तीन हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी की है. हम मुरैना में एक टापू से लोगों को निकाल रहे हैं. हेलीकॉप्टर की जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करेंगे.

https://youtu.be/g7WdbjEJz7Y

नयनतारा शोरूम में लगी भीषण आग, VIDEO: चपेट में आई बाहर खड़ी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

मुख्यमंत्री शिवराज ने लोगों से अपील की है कि चंबल बेसिन में न जाएं. अधिकारी खाने के पैकेट, आवश्यक सामग्री की व्यवस्था रखे. जहां जरूरी है वहां दिन में रेस्क्यू करे. रात का इंतजार न करें. हेलीकाप्टर का उपयोग कर लोगों को निकालकर राहत कैंप पहुंचाए. पूरी तरह सावधानी बरते. समन्वय के साथ काम करे. जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर जनभागीदारी के साथ लोगों की मदद करने में जुटे. लोगों को लगातार जागरूक कर सावधानी बरतने को कहें. सीएमओ और सिचुएशन रूम से लगातार संपर्क में रहे और जो भी जरूरत लगे तुरंत सूचित करे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus