होशंगाबाद, मनोज सिंह ठाकुर। मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सोमवार को होशंगाबाद पहुंचे. जहां मंत्री ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कोविड मरीजों के साथ अन्य मरीजों और उनके परिजनों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की. इस दौरान मंत्री ने मरीजों और परिजनों से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के जानकारी के बारे में जानकारी ली. मंत्री ने कॉल करके मरीजों को अपना परिचय देते हुए कहा कि, हेलो…मैं डॉ. प्रभुराम चौधरी बोल रहा हूं.
इसे भी पढ़ें; हिन्दू महासभा ने CM शिवराज को पत्र लिखकर आंदोलन करने की दी चेतावनी, जानिए क्या है मामला
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने मरीजों से पूछा कि अस्पताल में अच्छा इलाज मिल रहा है या नहीं, डॉक्टर्स एवं नर्सेस समय पर देख रेख करते हैं कि नहीं, भोजन कैसा मिलता है, साफ सफाई व्यवस्था कैसी हैं आदि. चिकित्सालय में भर्ती मरीजों द्वारा बताया गया कि अस्पताल में डॉक्टर्स एवं नर्सेस द्वारा मरीजों की नियमित देखरेख की जाती हैं. भोजन एवं दवाइयां भी समय पर दी जाती हैं. अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं.
इसे भी पढ़ें; मुक्तिधाम पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, लावारिस अस्थियों को गंगा में किया विसर्जित
मंत्री डॉ श्री चौधरी ने अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों एवं उनके स्वास्थ्य की स्थिति के संबंध में सिविल सर्जन जिला डॉ दिनेश डेहलवार से भी चर्चा की और बेहतर व्यवस्थाओं को बनाए रखने के आवश्यक निर्देश दिए.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक