ग्वालियर। अक्सर गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनाने और वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर चर्चा में रहने वाला हिन्दू महासभा एक बार फिर चर्चे में है. हिन्दू महासभा ने सत्तारूढ़ दल बीजेपी सरकार पर देवी-देवताओं का अपमान का आरोप लगाया है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. पत्र लिखकर आंदोलन की सरकार को चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें ः जुआ खेलने वाले सेना के 18 जवानों पर गिरी गाज, कमांडेंट ने किया निलंबित

दरअसल ग्वालियर शहर में बीते 7 साल से रोड चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के नाम पर शहर के सभी क्षेत्रों से मंदिरों को तोड़ दिया गया. जिसके बाद सैंकड़ों मंदिरों को हटाने के बाद भगवान की मूर्तियों को लावारिस छोड़ा दिया गया. हिंदू महासभा के मुताबिक झांसी रोड इलाके में हनुमान टेकरी स्थित श्रद्धा पर्वत पर सैंकडों की संख्या में हिन्दू देवी देवताओं की मूर्तियाँ खंडित अवस्था में पड़ी हैं.

इसे भी पढ़ें ः NSUI के जिला अध्यक्ष ने की पूर्व महासचिव की पिटाई, ब्लैकमेलिंग का आरोप

हिन्दू महासभा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि सात साल बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन भगवान की सुध नहीं ली. जिससे हिन्दू समाज की अस्था को चोट पहुंची है. ्महासभा ने सरकार को तय समय में भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराने की चेतावनी दी है और कहा कि नहीं हुआ तो हिन्दू महासभा सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी.

इसे भी पढ़ें ः मुंबई के तुषार पांचाल होंगे सीएम शिवराज के OSD, आदेश जारी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें