रायपुर। कोरोना को लेकर श्रम विभाग ने श्रमिकों के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. किसी भी तरह की समस्या के लिए वे श्रम विभाग द्वारा दिये गए नंबरों पर फोन कर सकते हैं.

इसके साथ ही प्रत्येक जिला में कलेक्टर द्वारा हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा, साथ ही एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की जाएगी. संकटापन्न जरूरतमंद श्रमिकों के प्रकरणों के निराकरण हेत जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित किया जाने का श्रम विभाग ने निर्देश दिया है.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कलेक्टर द्वारा नामित नोडल अधिकारी तथा श्रम विभाग के सहायक श्रमायुक्त/श्रम पदाधिकारी (सदस्य सचिव) समिति के सदस्य होगें. समिति द्वारा प्रकरणवार सहायता एवं आवश्यकताओं का आंकलन करते हुए तत्काल अथवा 24 घंटे के भीतर निर्णय कर कार्रवाई करेगी.