Hemchand Yadav Vishwavidyalaya website hacked: रायपुर/भिलाई. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. इस बार निशाना हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट हुई. पाकिस्तानी हैकर्स ने हेमचंद विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया और होमपेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगा दिए. वेबसाइट की हैक करने की जिमेदारी पाकिस्तान के हैकिंग समूह एचओएएक्स 1137 ने ली है.

हैकर्स ने अपना सिग्नेचर मोनो भी वेबसाइट के होमपेज पर छोड़ दिया. मैसेज में लिखा कि, भारत अगर अगली बार पाकिस्तान के बॉर्डर में घुसा या पाकिस्तान की साइबर फैसेलिटी में सेंध लगाने की कोशिश की तो यह हैकर्स और भी अधिक नुकसान पहुंचाएंगे. इस हैकर्स समूह ने हेमचंद विश्वविद्यालय के पेज पर कई गालियां और अपशब्द भी लिखे. हैक हुई वेबसाइट को लेकर हेमचंद विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह अनजान रहा.
वेबसाइट नहीं खोल पाए विद्यार्थी
हेमचंद विश्वविद्यालय की हैक्ड वेबसाइट दोपहर से ही बार-बार क्रैश हो रही थी. वहीं शाम को इस पर पाकिस्तानी हैकर्स ने कब्जा कर लिया. विद्यार्थियों ने जब कॉलेजों के प्रवेश आवेदन जमा करने के लिए ब्राऊजर पर हेमचंद विश्वविद्यालय का डोमेन नेम डाला तो उनके होश उड़ गए. सभी ने वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे देखे. लंबे समय से हैक रही वेबसाइट की जानकारी खुद से आला अधिकारियों को नहीं मिली, न एजेंसी के लोगों को इसका पता चला. एक्सपर्ट्स का कहना है कि, आम तौर पर सुरक्षित वेबसाइट पर हुए साइबर अटैक की जानकारी डवलपर्स को समय पर मिल जाती है. जिससे जोखिम को कम किया जा सकता है.
थर्ड पार्टी एजेंसी ने बनाई वेबसाइट
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की यह वेबसाइट थर्ड पार्टी एजेंसी ने तैयार की है. एजेंसी बाहरी है, जिसके कुछ लोग हेमचंद विश्वविद्यालय में रहकर कामकाज देखते हैं. यही एजेंसी विश्वविद्यालय के प्री और पोस्ट एग्जाम से जुड़े कामकाज भी संभालती है. इसी एजेंसी की जिमेदारी कॉलेज एडमिशन फार्म और परीक्षा आवेदन की ऑनलाइन स्तर पर व्यवस्था करना भी है. वेबसाइट हैकिंग की जानकारी कुलसचिव को रात तक भी नहीं थी. इधर, उधर के फोन से उन्हें मालूमात हुई. इसके बाद एजेंसी को जानकारी दी गई. इससे रात को करीब 8 बजकर 10 मिनट पर सर्वर को बंद किया गया और एजेंसी ने वेबसाइट को सुधारने की कार्रवाई शुरू की.