कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य की विशेष पहल पर विभिन्न योजनाओं से 1.33 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई. बताया गया है कि इन बंजर भूमियों में विभिन्न प्रकार के आम, कटहल, मुनगा, पपीता, नींबू तथा बाउंड्री में खम्हार एवं करौंदा का वृक्षारोपण किया जाएगा. पौधा बड़े होते तक बीच के खाली जमीन में रागी, मक्का, अरहर, उड़द, मूंग का फसल लिया जाएगा और ग्रीष्म ऋतु में साग-भाजी की खेती होगी.

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी पी.आर. साहू ने बताया कि कलेक्टर द्वारा सभी छहों ग्रामों के पेंच की फेंसिंग, बोर खनन, सोलर पम्प एवं ड्रिप सिंचाई के लिए जिला खनिज न्यास निधि से 73.41 लाख रूपये स्वीकृत किया गया है. झुंझराकसा के 24 वनपट्टाधारियों की 37 एकड़ भूमि पर फलदार वृक्षों का पौधरोपण सोमवार 13 जुलाई को किया जाएगा. सुबह 9ः30 बजे विधायक सिहावा डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा इसका शुभारम्भ किया जाएगा.