संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 मजगांव में अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। अतिक्रमण का आरोप और किसी पर नहीं बल्कि नगर पंचायत लोरमी के एल्डरमेन पालेश्वर राजपूत एवं गांव के ही चूरामणी राजपूत पर लगा है।

इसकी शिकायत पार्षद घंशु राजपूत के नेतृत्व मनें वार्डवासियों ने तहसीलदार से की और उन्हें ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले में पार्षद घंशु राजपूत ने कहा कि यदि सात दिन के भीतर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जवाबदार अधिकारियों द्वारा नहीं की गई तो तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा। मामले में तहसीलदार ऋचा सिंह ने जल्द ही जांच कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है।

लोरमी नगर पंचायत की अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है। वहीं सीएमओ सवीना अनंत ने कहा कि राजस्व निरीक्षक के स्थल निरीक्षण करने के बाद एल्डरमेन को नोटिस भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उधर एल्डरमेन पालेश्वर राजपूत ने कहा मौके पर वहां साढ़े 29 डिसमिल हमारी निजी जमीन है, लेकिन वार्डवासियों द्वारा पार्टी और व्यक्तिगत क्षवि को खराब करने के लिए शिकायत किया गया है।