स्पोर्ट्स डेस्क- अभी हाल ही में भारतीय सीनियर टीम ने एशिया कप में कमाल किया और फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर टीम टीम इंडिया चैंपियन बनी. ये कमाल भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में किया.  टीम इंडिया के इस एचीवमेंट को ज्यादा दिन नहीं हुए हैं. भारतीय अंडर-19 टीम ने भी एशिया कप में कमाल कर दिखाया और फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टीम एशिया कप की चैंपियन बन गई है.

भारतीय अंडर-19 टीम ने किया कमाल

एशिया कप में भारतीय अंडर-19 टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराया, भारतीय अंडर-19 टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 304 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 38.4 ओवर में ही 160 रन पर ढेर हो गई, श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका, भारतीय टीम के गेंदबाजों में हर्ष त्यागी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट निकाले, जिसके लिए मैन ऑफ द मैच बने. फाइनल मुकाबले में भारतीय अंडर-19 की टीम ने 144 रन से बड़ी जीत हासिल की.