दिल्ली। देश की जानी मानी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटर्स अपनी कई सारी मोटरसाइकिल्स के वैरिएंट को बंद करने वाली है। इसके पीछे भारत छह के मानकों क़ो वजह बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प अपनी बीएस फोर बाइक्स के 50 वैरियंट्स को बंद करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इन गाड़ियों की जगह अब बीएस सिक्स माडल की बाइक लांच करेगा। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक स्पलेंडर का आई स्मार्ट वर्जन बाजार में उतारा है।

कहा जा रहा है कि स्पलेंडर आई स्मार्ट देश की पहली BS6 उत्सर्जन मानक वाली बाइक है। कंपनी की योजना है कि धीरे-धीरे BS4 बाइक्स के प्रोडक्शन में कमी लाई जाए। जिसकेे तहत कंपनी विभिन्न बाइकों के लगभग पचास वैैैरिएंंट को बंद कर देगी।

वहीं BS4 मानक वाली जिन वेरियंट्स को कंपनी बंद करने की योजना बना रही है उन्हें स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, ग्लैमर और प्लीजर स्कूटर शामिल हैं।