कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने एक ऐसे अवैध हथियार तस्कर को पकड़ा है, जो ऑनलाइन व्हाट्सएप के जरिए हथियारों का फोटो भेज सौदा करता है. जिसके बाद ग्राहक को पसंद आने पर उसे बेच देता है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने 2 देशी कट्टे, 39 कारतूस बरामद किया है. दूसरा साथी 2 पिस्टल लेकर फरार हो गया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेः MP में बच्चियों पर बढ़ते अपराध को लेकर महिला कांग्रेस का बड़ा फैसला, दशहरे के दिन से हर जिले में लड़कियों को सिखाएगी जूडो कराटे

दरअसल, मुरार थाना पुलिस ने हथियारों के अवैध कारोबार से जुड़ी लिंक को पकड़ा है. तिकोनिया पार्क के पास पुलिस ने 2 तमंचे और 39 कारतूसों के खोके और 315 बोर का जिंदा कारतूस लेकर जाते रोहित उर्फ बॉबी जाटव निवासी तिकोनिया मुरार को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी रोहित कंधे पर थैला टांगकर उसमें तमंचा और कारतूस रख कर ले जा रहा था. उसकी भनक पुलिस को लगने पर उसे धर दबोच लिया.

इसे भी पढ़ेः कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा का दावा, कहा- अरुण यादव को मिल रहा था टिकट लेकिन…

पुलिस की पूछताछ में रोहित ने खुलासा किया है कि हरनामपुरा बजरिया में रहने बाला लक्की पटेल उर्फ लक्की जाटव हथियार लाता है, इन्हें ग्राहक को थमाना था लक्की का ताल्लुक हथियार सप्लाई करने वालों से है. वह ऑनलाइन व्हाट्सएप के जरिए हथियारों को दिखाता है. पसंद आने के बाद उन्हें खरीदारों को सप्लाई करता है. हाल में उसने दो पिस्टल मंगवाई है. उन्हें 20 हजार रुपए में बेचने के लिए उससे संपर्क किया था. रोहित के खुलासे पर लक्की की तलाश में दबिश दी जा रही है. फिलहाल वह फरार बताया जा रहा है, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार लक्की की तलाश शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ेः पापा छोड़कर चले गएः 2 साल की बेटी के सामने पिता ने लगा ली फांसी, रात भर शव के पास बिलखती रही मासूम