लाल लाल रंग के गुड़हल का फूल बहुत ही खूबसूरत होते हैं और विशेष तौर पर इन्हें देवी माँ को चढ़ाया जाता है. गुड़हल के फूल स्कैल्प और बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. कई अध्ययनों से पता चलता है कि इनमें गंजेपन को दूर करने वाले गुण होते हैं. इसी तरह यह बालों की कई समस्याओं को दूर करके उनके विकास को बढ़ावा देने में भी कारगर हैं. आइए जानते हैं कि आप किन-किन तरीकों से गुड़हल के फूलों को अपने बालों की देखभाल के रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं, ताकि आप इसके भरपूर फायदे पा सकें.

स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने में

गुड़हल के फूलों का अर्क स्कैल्प को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ बालों की जड़ों में गहराई तक जाकर उन्हें पोषण प्रदान करता है. लाभ के लिए गुड़हल का फूल और पत्तियों को धोकर बारीक पीस लें, फिर एक पैन में एक कप नारियल का तेल गर्म करें और उसमें गुड़हल का पेस्ट डालकर अच्छे से मिलाएं. अब मिश्रण को ठंडा करके इसे किसी जार में स्टोर करें और समय-समय पर इससे सिर की मालिश करते रहें. Read More – Sameer Khakhar का निधन, 70 साल की उम्र में हुई मौत …

बतौर शैंपू करें इस्तेमाल 

गुड़हल के फूल और पत्तियों में हल्का झाग होता है, जो बालों में मौजूद प्राकृतिक तेल को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें प्रभावी ढंग से साफ करने में मदद कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले गुड़हल का फूल और 10-15 पत्तियां एक कप पानी में पांच मिनट तक उबालें. इसके बाद इस पानी को ठंडा करके इसमें एक बड़ी चम्मच बेसन मिलाएं और फिर इस मिश्रण का इस्तेमाल बतौर शैंपू करें.

डैंड्रफ का करता है इलाज

डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में भी गुड़हल के फूल काफी मदद कर सकते है. इसके लिए एक कटोरी में बालों की लंबाई के हिसाब से गुड़हल के फूलों का पेस्ट लेकर इसमें नींबू के रस या एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं. इसके बाद इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों में लगाएं और हल्के हाथों से 8 से 10 मिनट तक मसाज करें. आखिर में सिर को पानी से धो लें. Read More – मैनेजर को याद आए Satish Kaushik के आखिरी लफ्ज, एक्टर ने कहा था ”मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो” …

दोमुंहे बालों की समस्या हो दूर

अमूमन लोग दो मुंहे बालों की समस्या को दूर करने के लिए बालों को कटवा देते हैं, लेकिन आप इसका निपटान गुड़हल के फूलों से कर सकते हैं. इस के लिए गुड़हल के फूल का पेस्ट, नारियल का दूध, शहद, दही और एलोवेरा जेल को एक साथ मिलाएं. अब इस मिश्रण को अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद सिर को गुनगुने पानी से धो लें.

बालों को असमय सफेद होने से बचाए

गुड़हल के फूलों में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो मेलेनिन के स्तर को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. मेलेनिन बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखता है. बालों को असमय सफेद होने से बचाने के लिए गुड़हल के फूल के पाउडर के साथ आंवला पाउडर और आधा कप नारियल तेल मिलाएं. अब इस मिश्रण का इस्तेमाल सिर धोने से एक रात पहले करें.