शब्बीर अहमद, भोपाल। 15 अगस्त पर गृह विभाग ने मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी किया है। गृह विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजामात किए हैं।

भोपाल की सीमाओं पर सख्त चेकिंग की जा रही है। रेलवे और बस स्टैंड पर हर आने-जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : 15 अगस्त पर पाक की नापाक साजिश, साइबर पुलिस का खुलासा, डिजिटल और प्रिंट मीडिया पर हो सकता है हमला, जानिये क्या है मामला

प्रदेश में जारी अलर्ट पर गृह मंत्री नरोत्तन मिश्रा ने कहा कि केंद्र की गाइडलाइन को देखते हुए प्रदेश मे भी अलर्ट जारी किया गया है।
जो भी संदिग्ध दिखेगा उसकी जांच की जाएगी।

आपको बता दें 15 अगस्त को देश में आतंकी हमले की आशंका को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है। रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड से लेकर एयरपोर्ट तक में हाई सिक्योरिटी है।

इसे भी पढ़ें ः MP में सरकारी नौकरियों पर सीधी भर्ती का रास्ता साफ, सरकार ने लगी रोक हटाई