पटियाला : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार गज्जन माजरा को नियमित जमानत दे दी है। इससे आप कार्यकर्ताओं और माजरा के परिवार ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि गज्जन माजरा पटियाला मानी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद है। उन्हें ईडी ने पिछले साल गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें आज बड़ी राहत दी है। माजरा की आज रिहा किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंध उन्हें लेने के लिए पटियाला जेल जाएंगे।
यह था मामला
गज्जन माजरा पर उनकी कंपनी तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जरिए बैंक से 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसी मामले में ED ने गज्जन माजरा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी और गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी मामले मे उनकी की जमानत मोहाली कोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद गज्जन माजरा ने हाई कोर्ट से जमानत मांगी थी। गज्जन माजरा की इस जमानत याचिका पर ED और गज्जन माजरा के वकील की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए गज्जन माजरा को जमानत दे दी है।

- सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का सीएम धामी शुभारंभ, कहा- सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन
- हिन्दी विरोध: तमिलनाडु सरकार राज्य में हिंदी होर्डिंग्स और फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने पेश करेगी विधेयक
- झारखंड में छात्रा की मौत से मचा हड़कंप: चप्पल पहनकर स्कूल आने पर प्रिंसिपल ने मारा था थप्पड़, एक महीने बाद तोड़ा दम
- अमृत संवाद कार्यक्रम में DRM ने सुनीं यात्रियों की बातें, सुझावों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन
- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: चिराग पासवान ने बिहार चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट, बाहुबली नेता हुलास पांडेय को यहां से मिला टिकट