पटियाला : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार गज्जन माजरा को नियमित जमानत दे दी है। इससे आप कार्यकर्ताओं और माजरा के परिवार ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि गज्जन माजरा पटियाला मानी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद है। उन्हें ईडी ने पिछले साल गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें आज बड़ी राहत दी है। माजरा की आज रिहा किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंध उन्हें लेने के लिए पटियाला जेल जाएंगे।
यह था मामला
गज्जन माजरा पर उनकी कंपनी तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जरिए बैंक से 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसी मामले में ED ने गज्जन माजरा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी और गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी मामले मे उनकी की जमानत मोहाली कोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद गज्जन माजरा ने हाई कोर्ट से जमानत मांगी थी। गज्जन माजरा की इस जमानत याचिका पर ED और गज्जन माजरा के वकील की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए गज्जन माजरा को जमानत दे दी है।

- 13 साल की मासूम के साथ 26 दिन तक होती रही दरिंदगी; सौतेली मां से नाराज होकर घर छोड़ा तो हैवानों के हत्थे चढ़ी, आपके रौंगटे खड़े कर देगी ये अपराध की कहानी…
- यूरिया की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त : 4 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निलंबित, POS मशीन और भौतिक स्टॉक में मिला अंतर, जांच में खुली पोल
- ‘चुनाव आयोग BJP के इशारे पर…’, अखिलेश का बड़ा बयान, कहा-18 हजार एफिडेविट देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कौन भरोसा करेगा
- IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम? अब इस टीम को मिल सकता है मौका
- बाबा महाकाल की राजसी सवारी: छह स्वरूपों में दिए दर्शन, हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल, CM डॉ मोहन हुए शामिल