पटियाला : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार गज्जन माजरा को नियमित जमानत दे दी है। इससे आप कार्यकर्ताओं और माजरा के परिवार ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि गज्जन माजरा पटियाला मानी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद है। उन्हें ईडी ने पिछले साल गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें आज बड़ी राहत दी है। माजरा की आज रिहा किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंध उन्हें लेने के लिए पटियाला जेल जाएंगे।
यह था मामला
गज्जन माजरा पर उनकी कंपनी तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जरिए बैंक से 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसी मामले में ED ने गज्जन माजरा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी और गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी मामले मे उनकी की जमानत मोहाली कोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद गज्जन माजरा ने हाई कोर्ट से जमानत मांगी थी। गज्जन माजरा की इस जमानत याचिका पर ED और गज्जन माजरा के वकील की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए गज्जन माजरा को जमानत दे दी है।

- सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाली युवती ने की खुदकुशी, वह हिम्मत क्यों हारी परिजन बेचैन, छानबीन में जुटी पुलिस
- SIR प्रक्रिया पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान, कहा – भाजपा को वोट देने वालों का ही रहेगा वोटर लिस्ट में नाम
- थम गए विमानों के पहिए…दिल्ली के बाद अब काठमांडू एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी, सभी विमानों की आवाजाही रुकी
- Job News : युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, रायपुर में 12 नवंबर को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, नामी कंपनियां इन पदों पर करेंगी भर्ती
- BJP के पूर्व पार्षद पर जानलेवा हमला: CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात, पुलिस ने 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया मामला
