पटियाला : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार गज्जन माजरा को नियमित जमानत दे दी है। इससे आप कार्यकर्ताओं और माजरा के परिवार ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि गज्जन माजरा पटियाला मानी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद है। उन्हें ईडी ने पिछले साल गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें आज बड़ी राहत दी है। माजरा की आज रिहा किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंध उन्हें लेने के लिए पटियाला जेल जाएंगे।
यह था मामला
गज्जन माजरा पर उनकी कंपनी तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जरिए बैंक से 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसी मामले में ED ने गज्जन माजरा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी और गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी मामले मे उनकी की जमानत मोहाली कोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद गज्जन माजरा ने हाई कोर्ट से जमानत मांगी थी। गज्जन माजरा की इस जमानत याचिका पर ED और गज्जन माजरा के वकील की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए गज्जन माजरा को जमानत दे दी है।

- दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी: दिल्ली-NCR से हटा GRAP-4, एक्यूआई में सुधार के बाद लिया फैसला
- धामी कैबिनेट में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय, सेब, PNG-CNG और कलाकारों को लेकर लिया बड़ा फैसला
- एक जनवरी से बदल जाएगा ट्रेनों का टाइम, रेलवे ने जारी की नई समय सारिणी, देखें पूरी लिस्ट…
- रोहित से लेकर पडिक्कल तक, इन 20 बल्लेबाजों ने शतक ठोक उड़ाया गर्दा… किशन-वैभव ने की छक्कों की बारिश
- PAK, बांग्लादेश, श्रीलंका और म्यांमार… भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा ड्रैगन; पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में किया चौंकाने वाला खुलासा

