पटियाला : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार गज्जन माजरा को नियमित जमानत दे दी है। इससे आप कार्यकर्ताओं और माजरा के परिवार ने राहत की सांस ली है।
आपको बता दें कि गज्जन माजरा पटियाला मानी लांड्रिंग मामले में जेल में बंद है। उन्हें ईडी ने पिछले साल गिरफ्तार किया था। इस पूरे मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें आज बड़ी राहत दी है। माजरा की आज रिहा किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंध उन्हें लेने के लिए पटियाला जेल जाएंगे।
यह था मामला
गज्जन माजरा पर उनकी कंपनी तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जरिए बैंक से 41 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इसी मामले में ED ने गज्जन माजरा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी और गिरफ्तार कर लिया गया था। इसी मामले मे उनकी की जमानत मोहाली कोर्ट ने खारिज कर दी थी, जिसके बाद गज्जन माजरा ने हाई कोर्ट से जमानत मांगी थी। गज्जन माजरा की इस जमानत याचिका पर ED और गज्जन माजरा के वकील की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए गज्जन माजरा को जमानत दे दी है।

- BMC Election Voting : BMC समेत सभी नगर निगमों पर खत्म हुआ मतदान, 3.30 बजे तक 41.08% वोटिंग; कल होगी मतगणना
- OnePlus के CEO पीट लाउ के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, ताइवान ने कहा: आपने साजिश रची…
- मकर संक्रांति पर तेजप्रताप का दही-चूड़ा भोज, सिंगर को अश्लील गाना गाने से रोका, वीडियो वायरल, तेजस्वी के नहीं आने पर कसा तंज
- ‘ED, CBI को क्या TMC के गुंडे रोकेंगे? I-PAC रेड मामले में सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद बीजेपी बोली- बंगाल में ममता बनर्जी का नाटक फेल
- ‘मस्जिद को शहीद कर बनाया मॉल’, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली आजाद पर लगे CM नीतीश के छवि को धूमिल करने के गंभीर आरोप

