46 न्यायाधीशों को मिली पदोन्नति, बनाए गए सीनियर सिविल जज… Rajkumar Bhatt24 Sep 2021, 05:28 PM Uncategorized Share Share Share Follow बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने निचली अदालतों में पदस्थ 46 न्यायाधीशों को नियमों के तहत वरिष्ठ सिविल न्यायाधीशों के तौर पर पदोन्नत किया है. आदेश रजिस्ट्रार जनरल इंचार्ज संजय कुमार जायसवाल की ओर से जारी किया गया है.