सुनील शर्मा, भिंड। शहर में आज हुए एक हादसे में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला और 8 माह की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें : महाकाल के दर्शन करने पहुंची पूर्व सीएम उमा भारती, बोलीं- कोरोना गाइड लाइन का करें पालन
घटना भिंड के देहात थाना क्षेत्र के बाराकलाँ गाँव की है। जहां गौरव राठौर अपनी पत्नी सुमन और बेटी अवनी को लेकर अपने निजी लोडिंग ऑटो से ऊमरी के पास सिद्ध बाबा के मंदिर जा रहा था। इसी दौरान ऊमरी के ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि ऑटो तो क्षतिग्रस्त हुआ ही साथ ही उसमें सवार गौरव गम्भीर रूप से घायल हो गया, और उसकी पत्नी सुमन और आठ माह की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें : कारगिल युद्ध में शहीद मेजर की याद में बना पार्क अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू, कांग्रेस विधायक ने कहा- मैं शर्मिंदा हूं
इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने बस को वहीं घेर लिया और टक्कर के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। वहीं लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर आई पुलिस ने घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और मां-बेटी को मर्ग कायम कर दोनों के शव को जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और फरार बस चालक को ढूंढने में लगी है।
इसे भी पढ़ें : MP के दो जिलों में लोकायुक्त ने की कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए कई अधिकारी पकड़ाए
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक