रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार से हाईटेक पेट्रोलिंग की शुरुआत हुई है। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 15 हाईटेक इनोवा पेट्रोलिंग गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये हाईटेक गाड़ियां नेशनल हाईवे में 320 किलोमीटर पेट्रोलिंग करेंगे।
आपातकालीन परिस्थितियों में 10 मिनट के अंदर गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचने का रिस्पॉन्स टाइम होगा। गाड़ी की खासियत यह है कि इस गाड़ी में हाई स्पीड गाड़ियों को ट्रैक करने इंटरसेप्टर, मेडिकल फर्स्ट-एड बॉक्स, नेविगेशन सिस्टम, फोल्डेबल बेरियर, 6 सेफ्टी कौन, सभी गाड़ियों को मोबाइल और जीपीएस लैस किया गया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा को बढ़ाने की शुरुआत की गई है। पुलिस हाउसिंग कार्यों की सीएम ने की जमकर करते हुए तारीफ की उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे अच्छा काम किया जा रहा है। सड़क, मकान का निर्माण करना इनके लिए एक चैलेंज था। जिसे बखूबी निभाया गया है, पूरे छतीसगढ़ के पुलिस आवास की व्यवस्था को सुधारने इसकी शुरुआत की गई है।