Cricket Records: वनडे क्रिकेट में  किसी भी महिला टीम के लिए 300 रन बनाना बड़ी बात होती है. अगर कोई खिलाड़ी दोहरा शतक जमा दे तो ये बड़ा कारनामा कहलाता है. महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 2 डबल सेंचुरी लगी हैं. 17 अप्रैल को 2 खिलाड़ी यहां तक पहुंचने से चूक गईं. साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए तीसरे वनडे में अफ्रीकी टीम की कप्तान लौरा बोलवार्ट और श्रीलंका की स्टार ओपनर और कप्तान चमारी अटापट्टू के पास डबल सेंचुरी पूरी करने का मौका था, लेकिन वो चूक गईं. लौरा ने नाबाद 184 रन बनाए, जबकि अटापट्टू ने 195 रन ठोके.

हम आपके लिए महिला क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारियां खेलने वाली टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें से 2 प्लेयर्स ने डबल सेंचुरी जमाई हैं. खास बात ये है कि टॉप 5 में भारत की भी एक खिलाड़ी है.

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारियां खेलने वालीं टॉप 5 महिला क्रिकेटर

  1. अमेलिया केर (न्यूजीलैंड)

महिला वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की स्टार आलराउंडर अमेलिया केर के नाम है, जिन्होंने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 232* रन बनाए थे. उनके बल्ले से 31 चौके और 2 छक्के निकले. उस पारी में केर ने 145 गेंद खेली थीं.

  1. बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

बेलिंडा क्लार्क वनडे में दूसरा सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाली बैटर हैं. उन्होंने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ नाबाद 229 रनों की पारी खेली थी.

  1. चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)

वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में चमारी तीसरे नंबर पर आ गई हैं. उन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 195 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को मैच जिता दिया. यह महिला वनडे के इतिहास का सबसे सफल रचचेज है, श्रीलंका ने 301 रन चेज किए हैं.

4. दीप्ति शर्मा (भारत)

वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में चौथे नंबर पर दीप्ति शर्मा का नाम है, जिन्होंने आज से 7 साल पहले 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 188 रनों की पारी खेली थी.

  1. लौरा बोलवार्ट (साउथ अफ्रीका)

साउथ अफ्रीका महिला टीम की कप्तान लौरा बोलवार्ट ने श्रीलंका के खिलाफ 184 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके बल्ले से 23 चौके और 4 छक्के निकले थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H