रायपुर. सुंदर दिखना भला किसे पसंद नहीं होगा और अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के makeup product का इस्तेमाल भी किया जाता है, जिनमें से एक है हाइलाइटर, जो मेकअप को फिनिशिंग लुक देने का काम करता है. मेकअप करते हुए हाईलाइटर का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर एक अलग ही ग्लो नजर आता है.

हाइलाइटर लगाना भी इतना आसान काम नहीं है जितना लगता है. कई बार हाइलाइटर लगाने के बाद भी मेकअप खराब हो जाता है. ऐसे में आपको हाइलाइटर चुनते समय अपनी स्किन टोन का ध्यान रखना होगा. अलग−अलग स्किन टोन पर डिफरेंट कलर्स अच्छे लगते हैं. आइये जानते हैं खूबसूरत मेकअप लुक के लिए स्किन टोन के अनुसार कौन सा हाइलाइटर लगाना चाहिए.

फेयर स्किन के लिए हाइलाइटर
अगर आपकी स्किन टोन फेयर है तो इसके लिए आपको इरीडेसेन्ट शेड के हाइलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें पीच, पर्ल, सिल्वर और शैम्पेन कलर्स शामिल है. इसके अलावा पिंक टोन फेयर स्किन टोन के लिए बेहतरीन शेड है. अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप लुक और निखर कर आए तो इसके लिए आपको पिंक टोन वाले हाइलाइटर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा आपको ब्रॉन्ज और कॉपर जैसे डार्क कलर्स के हाइलाइटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इससे आपका मेकअप लाउड और फेक लग सकता है.

मीडियम स्किन टोन के लिए हाइलाइटर
मीडियम स्किन टोन वाली महिलाओं को हमेशा वार्म शेड के हाईलाइटर को ही अपने मेकअप का हिस्सा बनाना चाहिए. आपको ऐसे हाईलाइटर चुनना चाहिए, जिसमें पीच या गोल्ड अंडरटोन हो. इस तरह की स्किन टोन की महिलाओं पर वार्म गोल्डन शेड काफी अच्छा लगता है. मीडियम स्किन टोन की महिलाओं को पिंक हाईलाइटर शेड से दूर रहना चाहिए.

डार्क स्किन टोन के लिए हाइलाइटर
डार्क स्किन टोन पर ब्रान्ज के साथ पीच शेड मिलाएं. डार्क स्किन टोन की महिलाओं को सिल्वर शेड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

इसलिए करते हैं हाइलाइटर का इस्तेमाल
हाइलाइटर्स लाइट-रिफलेक्टिंग प्रोडक्ट होते हैं. हाइलाइटर लिक्विड, क्रीम और पाउडर फॉर्म में आते हैं. हाइलाइटर का इस्तेमाल करने की वजह यह है कि इससे आपके चेहरे की रंगत निखरती है और यह आपकी स्किन को ब्राइट बनाना है. इसके साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी चीकबोन्स अलग से दिखती है.

हाइलाइटर इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान
1- इस बात का खास ध्यान रखें कि आप हाइलाइटर का अधिक मात्रा में इस्तेमाल न करें. हाइलाइटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपका लुक खराब हो सकता है.
2- अगर आप लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसकी क्वांटिटी का ध्यान जरूर रखें.
3- आपको हाइलाइटर का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने फेस पर प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए.
4- अगर हाइलाइटर फेस में अच्छे से ब्लेंड नहीं होता है तो इसकी जगह लिक्विड हाइलाइट का ही उपयोग करें.
5-हाइलाइटर का इस्तेमाल केवल फेस के उसी एरिया में करें, जिसे आपको हाइलाइट करना है.

इसे भी पढ़ें – CG NEWS : काम में लापरवाही बरतने पर सहायक खाद्य अधिकारी निलंबित

एक और खौफनाक हत्याकांड : युवक ने माता-पिता समेत परिवार के चार लोगों को उतारा मौत के घाट

CG NEWS : खनिज अधिकारी को ED ने किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश होंगे सभी आरोपी

FIFA World Cup 2022 : फ्रांस की धमाकेदार शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया, इधर सऊदी अरब में जीत का जश्न, देशभर में आज छुट्टी

CG में सरकार को चूना लगा रहे भू-माफिया : जंगल को काटकर किया अवैध कब्जा, डामर प्लांट के लिए निजी कंपनी को किराए में देकर कमा रहे मोटी रकम