दिल्ली. हिमाचल प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच कर रही CBI ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के पांच शहरों में छापामारी की. प्रशनपत्र लीक कराने के आरोपी अभिषेक सिंह के लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के पास माधव ग्रीन सोसाइटी स्थित घर को सीबीआई ने खंगाला.

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: धनबाद में एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 9 लोग जिंदा जले, 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल…

सीबीआई ने देशभर में 50 जगहों पर एक साथ कार्रवाई की है. यूपी पहुंची चंडीगढ़ की टीम ने वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और अंबेडकरनगर में आरोपियों के ठिकानों पर कार्रवाई की. मामले की पहले जांच कर रही हिमाचल प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने अभिषेक सिंह की पेपर लीक कराने के आरोप में मई, 2022 में लखनऊ से गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें- सपा विधायक आरके वर्मा का विरोध शुरु; BJYM ने निकाली शव यात्रा, एसपी से की कार्रवाई की मांग

मामले में हिमाचल सरकार के अनुरोध पर जांच CBI, चंडीगढ़ की स्पेशल क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. जांच एजेंसी ने मंगलवार को सात राज्यों में 50 जगहों पर एक साथ कार्रवाई की. 27 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के प्रश्नपत्र पहले ही लीक हो गए थे.

इसे भी पढ़ें- रामचरितमानस पर विवाद जारी : OBC महासभा के बाद अब पूर्व DGP ने स्वामी प्रसाद मौर्य को दिया समर्थन, कहा- अमानवीय ग्रंथों की निंदा तो करनी ही होगी…