मुंबई. टेलीविजन एक्ट्रेस और बिग बॉस फैम Hina Khan ने हाल ही में बिग बॉस पर सवाल उठाया है. Hina ने बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट द्वारा शो में किए जा रहे व्यवहार को लेकर बिग बॉस पर सवाल उठाते हुए कई ट्वीट किया है. Hina Khan ने बिग बॉस से पूछा कि क्या सीजन 15 के लिए ‘बिग बॉस’ के नियम बदल गए हैं.
ऐसा इसलिए क्योंकि शो देखकर उन्हें Smackdown और RAW देखने की फील आ रही है. उनके ट्वीट में यह भी उल्लेख किया गया था कि पहले कंटेस्टेंट को एक-दूसरे को छूने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अब शो में चीजें बदल गई हैं और नियम तोड़े जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – OMG : Anushka Sharma और Virat Kohli के बीच आई दूरी ! एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट …
With all due respect BB, kahin aap vishwasudari ke pyaar mai to nahi pad gaye hain🤣🤣🤣 open your Aankh BB PLZZZ.. wake up..I don’t blame anyone in the house.. it was the first and the most imp rule of BB tht u cannot touch anyone.. but now this rule seems non applicable 🤷♀️
— Hina Khan (@eyehinakhan) October 16, 2021
Hina Khan ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, “यह शो कैसा चल रहा है दोस्तों, क्या आप Smackdown और RAW का हैशटैग कलर्स पर सोम-शुक्र रात 10:30 बजे आनंद ले रहे हैं. एक समय था, जब उंगली लगाने की अनुमति नहीं दी थी और अब क्या हो रहा है बिग बॉस? मैं आमतौर पर बीबी के बारे में ट्वीट नहीं करती, लेकिन यह बहुत मजेदार है और मैं खुद को रोक नहीं सकी.”
इसे भी पढ़ें – IPL Final : जीत के बाद MS Dhoni को आया फोन, किसी ने कहा CSK के मालिक का फोन, तो किसी ने कहा Modi जी का फोन …
ट्वीट के बाद उनके कई फैंस उनके समर्थन में आए और उनके द्वारा उठाए गए सवालों पर सहमति जताते हुए अपने विचार व्यक्त किए.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक