मुंबई. एक्ट्रेस Hina Khan टीवी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. Hina अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोज शेयर करते रहती हैं. Hina Khan को घूमना फिरना काफी ज्यादा पसंद है. यही कारण है कि वो कुछ महीनों बाद वो ट्रिप पर निकल जाती हैं. वहीं, Hina वैलेंटाइन डे से पहले अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ इजिप्ट की सैर पर गई थीं.

https://www.instagram.com/p/CaG76HgI0Eo/

इसे भी पढ़ें – 5 साल बाद फिर लोगों के दिलों पर कब्जा करेगी कुमार शानू और अलका याज्ञनिक की जोड़ी, वापस आएगा 90 का दशक … 

Hina Khan ने गुरुवार को अपनी इजिप्ट डायरी से नई तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट किया है. इन फोटोज में Hina कभी ऊंट की सवारी कर रही हैं, तो कभी पिरामिड और ऐतिहासिक इमारतों के साथ शानदार पोज दे रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- इतिहास हमसे ताल्लुक नहीं रखता है, बल्कि हम इतिहास से ताल्लुक रखते हैं.

https://www.instagram.com/p/CaEc83Fo28f/

इसे भी पढ़ें – हिंदुस्तानी भाऊ को मुंबई सेशन्स कोर्ट से मिली जमानत, 1 फरवरी को किया गया था गिरफ्तार … 

बता दें कि Hina Khan की ये तस्वीरें- Philae Temple Aswan की हैं. मंदिर की इमारतों के बीच हिना खान ने किलर पोज दिए हैं. Hina Khan ने अपने फैशन का स्वैग इजिप्ट में भी दिखाया. हिना टीवी को फैशनेबल एक्ट्रेसेज में टॉप पर हैं. कुछ फोटोज में Hina ने प्रिंटेड Co-ord सेट पहना है. जो कि आउटिंग के हिसाब से एकदम परफेक्ट चॉइस है. अपने लुक को हिना ने व्हाइट स्नीकर्स, शेड्स के साथ कंप्लीट किया है. हिना ओपन हेयर लुक में नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CaBzXapoz-t/

Hina Khan की इस तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं. फायर और हार्ट इमोजी के साथ Hina Khan के लुक को फैंस ने सराहा है. हिना खान ने इससे पहले पिरामिड के सामने ऊंट के साथ पोज देते हुए फोटो शेयर की थी. Hina Khan की इन खूबसूरत तस्वीरों को देखने के बाद आपका भी इजिप्ट जाने का जरूर मन कर रहा होगा. ये भी मानना पड़ेगा कि इजिप्ट बेहद फोटोजेनिक जगह है.

https://www.instagram.com/p/CZ93F6nISn0/