मुंबई. एग्जिट पोल के नतीजों में एक बार फिर मोदी सरकार की वापसी के संकेत मिल रहे हैं. फिलहाल एग्जिट पोल के नतीजों के बाद शेयर बाजार में भरपूर जोश दिख रहा है. सेंसेक्स करीब 900 अंक मजबूत 38820 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 250 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 11650 के पार निकल गया है. निफ्टी में इंट्राडे के लिहाज से मार्च 2016 के बाद से सबसे ज्यादा तेजी है. करंसी मार्केट में भी एग्जिट पोल का असर दिख रहा है. शुरूआती कारोबार में रुपया 73 पैसे मजबूत ​होकर 69.49 प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.

बैंक निफ्टी करीब 750 अंक मजबूत

आज के कारोबार में बैंक, आटो और मेटल सेक्टर में जेारदार तेजी दिख रही है. बैंक निफ्टी करीब 750 अंक मजबूत होकर 30209 के स्तर पर पहुंच गया है. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी तेजी दिख रही है. आटो, मेटल में भी 2.5 फीसदी के करीब तेजी है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी प्रमुख 10 इंडेक्स में तेजी है. वहीं सेंसेक्स 30 के 30 में से 27 शेयरों में तेजी है. मारुति सुजुकी में 6 फीसदी, अडानी पोर्ट में 6 फीसदी, एलएंडटी और एसबीआई में करीब 5 फीसदी तेजी है. वहीं डॉ रेड्डी में 4 फीसदी और टेक महिंद्रा में करीब 2 फीसदी गिरावट दिख रही है.

यहां क्लिक करें और देखे कंगना की हॉट फोटोज

रुपया 73 पैसे मजबूत

सोमवार को करंसी मार्केट में भी जोरदार तेजी देखी जा रही है. कारोबार के शुरू में ही रुपया 73 पैसे मजबूत होकर 69.49 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. इसके पहले शुक्रवार को रुपये की तेजी पर ब्रेक लगा था और यह करीब 20 पैसे गिरकर 70.22 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. एक्सपर्ट का मानना है कि एग्जिट पोल में मोदी सरकार की फिर वापसी के संकेत से रुपये को मजबूती मिल रही है. फिलहाल नतीजों के पहले तक यह 69 प्रति डॉलर के स्तर तक मजबूत हो सकता है.

ग्लोबल बाजारों में दबाव

ग्लोबल बाजारों में दबाव दिख रहा है. आज जहां प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला रुख है, शुक्रवार को यूएस और यूरोप के बाजार लाल निशान में बंद हुए. आज के कारोबार में एसजीएक्स निफ्टी में 1.92 फीसदी, निक्केई 225 में 0.24 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.12 फीसदी, कोस्पी में 0.60 फीसदी और जकार्ता कंपोजिट में 0.90 फीसदी तेजी है. वहीं, स्ट्रेंट टाइम्स में 0.77 फीसदी, हैंगशैंग में 0.44 फीसदी, सेट कंपोजिट में 0.41 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.59 फीसदी गिरावट है. शुक्रवार को यूरोप के बाजारों FTSE, CAC और DAX में गिरावट रही. वहीं यूएस के प्रमुख बाजार डाउ जोंस और नैसडैक भी गिरावट के साथ बंद हुए.