रायपुर. विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. आज की कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है. दूसरे दिन महाविधालयों में रिक्त पदों का मामला सदन में उठा. कांग्रेस विधायक क़िस्मतलाल नंद ने ये मामला उठाया.
इस पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने जवाब दिया. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि 1384 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. पद भरे जाने के बाद जल्द नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि 253 शासकीय महाविधालय हैं, इनमें 3 हज़ार 972 पद स्वीकृत हैं.
वहीं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सदन में स्वीकार किया कि प्रदेश के आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं हो रहा है. कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के सवाल पर मंत्री ने ये जवाब दिया.
बता दें कि देवेंद्र यादव ने पूछा था कि इस पर क्या कार्रवाई की जा रही है? मंत्री उमेश पटेल का जवाब- सम्बंधित विभागों को अभिमत के लिए भेजा गया है. मंत्री ने कहा- ये मामला उच्च न्यायालय में लंबित है. विधि विभाग से भी अभिमत मांगा गया है.