रायपुर. पामगढ़ में बनी 6 गुणवत्ता विहीन सड़कों की जांच की बात मंत्री ने सदन में कही है.विधायक इंदू बंजारे के सवाल के जवाब में मंत्री टी एस सिंहदेव ने सदन में जांच की बात कही.
बता दें कि बसपा की इंदु बंजारे ने पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण में गुणवत्ता विहिन कार्यों पर कार्यवाही की मांग की थी.
इसका जवाब देते हुए पंचायत मंत्रीटीएस सिंहदेव ने बताया कि पामगढ़ में 62 सड़कों की स्वीकृति हुई. एक सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण किया गया है. 6 सड़कों में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की शिकायत प्राप्त हुई है.
वर्तमान में इन 6 सड़कों में जांच की जा रही है. मंत्री ने BSP विधायक को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इन सड़कों की गुणवत्ता विहीन निर्माण की जांच के लिए आपका जो पत्र मिला है उसके आधार पर जांच कमेटी गठित की गई है आपकी उपस्थिति में इसकी जांच की जाएगी.