यदि आप रोजाना बैंक से लेन-देन करते है, तो ये खबर आपके बेहद काम की है. क्योंकि अगस्त के इस महीने में 15 दिन बैंक बंद (Bank Holiday) रहने वाले है.

इस महीने में अगर आपका बैंक (Bank) में कोई काम है तो जल्द से जल्द निपटा लें, नहीं तो परेशानी हो सकती है. इसका कारण ये है कि महीने में 2 शनिवार (दूसरा और चौथा) और 5 रविवार को बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा RBI ने अगस्त में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए 8 छुट्टियां तय की हैं.

4 दिन लगातार बैंक रहेंगे बंद

बैंक 13, 14,15 और 16 अगस्त को लगातार 4 दिन बंद रहेंगे. 13 अगस्त को पेट्रियट्स डे है, जो कि मणिपुर में एंग्लो-मणिपुरी युद्ध की याद में मनाया जाता है. 14 अगस्त को दूसरा शनिवार, 15 अगस्त को रविवार और स्वतंत्रता दिवस (Independence day) की छुट्टी (Holiday) रहेगी. 16 अगस्त को पारसी न्यू ईयर के अवसर पर बैंक हॉलिडे है.

19-23 अगस्त को भी बैंक हॉलिडे

19 और 20 अगस्त को मोहर्रम है. 21 को थिरुवोणम है, जिसको कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में मनाया जाता है. 22 को रविवार, 23 को श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

28 से 31 अगस्त तक भी बैंकों में कामकाज नहीं होगा

28 अगस्त को शनिवार, 29 को रविवार है. 30 और 31 को कृष्ण जन्माष्टमी के कारण बैंक में कामकाज नहीं होगा.

ये है छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 अगस्त- रविवार
  • 8 अगस्त- रविवार
  • 13 अगस्त- पैट्रियट टे- इंफाल में बैंक बंद
  • 14 अगस्त- महीने का दूसरा शनिवार
  • 15 अगस्त- रविवार
  • 16 अगस्त- पारसी नववर्ष (शहंशाही)- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
  • 19 अगस्त- मुहर्रम (अशूरा)- अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, लल्लूराम, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 20 अगस्त- मुहर्रम/फर्स्ट ओणम- बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
  • 21 अगस्त- थिरुवोणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
  • 22 अगस्त- रविवार
  • 23 अगस्त- श्री नारायणा गुरु जयंती- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
  • 28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार
  • 29 अगस्त- रविवार
  • 30 अगस्त- जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती- अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 31 अगस्त- श्री कृष्ण अष्टमी- हैदराबाद में बैंक बंद