रायपुर। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक में आज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से काम नहीं होने की शिकायत की है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव के पहले यदि घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं किए तो पार्टी को बड़ा नुकसान होगा. सरकार में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है.

राजीव भवन में कार्यकताओं ने पुनिया से कहा कि एससी वर्ग के लोगों को कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. आरक्षण और पदोन्नति के ढेरों प्रकरण लंबित है. स्वामी आत्मानंद स्कूल की नियुक्तियों में भी आरक्षण का लाभ नहीं मिला.

चुनावी घोषणा पत्र के कई वादे भी अधूरे है. वादों को पूरा किए बिना चुनाव में जाने से नुकसान हो सकता है. शिकायत सुनने के बाद पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है. शिकायतों और सुझावों पर सरकार से बात करेंगे.

दौरा सफल, मिशन 2023-24 पर बनी रणनीति

कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा समाप्त हो गया. पुनिया ने इस दौरे को सफल बताया है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों में कई बैठकें हुई है. मिशन-2023 और 2024 चुनाव पर चर्चा हुई. बैठक में जो बातें आई है उस पर ध्यान देंगे.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस एससी-एसटी की बैठक खत्म होने के बाद पीएल पुनिया बोले कि दोनों विभाग के पदाधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर बातचीत हुई. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए है.

पार्टी में कही कोई नाराजगी नहीं

नेताओं और कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर पुनिया ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी को नाराज होने की जरूरत नहीं है. पार्टी में कहीं कोई नाराजगी नहीं है, सभी अपने लोग हैं. जिन्हें निगम-मंडल में जगह नहीं उन्हें संगठन में जगह मिलेगी. वरिष्ठों के सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा. वरीयता के आधार पर संगठन में नियुक्ति की जाएगी.

कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह विवाद पर पुनिया बोले कि ये पार्टी का आतंरिक मामला है, सुलझा लेंगे. सबसे मिल बैठकर चर्चा करेंगे. विधायक ने अपनी बात रखी है.

पीएल पुनिया ने रमन सिंह के आरोपों पर पलटवार किया है. पुनिया ने कहा कि रमन सिंह के कहने से क्या होता है. रमन सिंह थोड़े बताएंगे कांग्रेस में क्या हो रहा. पार्टी में सबकुछ ठीक है, कहीं कोई नाराजगी नहीं है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बृहस्पत सिंह विवाद पर निशाना साधा था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus