नई दिल्ली। दुनियाभर में पाकिस्तान की छवि आतंकवाद को पनाह देने वाले देश के रूप में है. लेकिन इस छवि का उनके खुद के देश के नागरिकों पर कैसा असर पड़ रहा है.. ये दिखाई दिया पाकिस्तान के एक टीवी शो में. इस शो में पाकिस्तान की लोकप्रिय अभिनेत्री सबा कमर ने अपनी आपबीती सुनाई. आपको बता दें कि सबा कमर बॉलीवुड फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में भी दिख चुकी हैं.

टीवी शो में सबा कमर के आंसू छलक पड़े. उन्होंने बताया कि जब वे अपने देश पाकिस्तान से बाहर शूटिंग के लिए जाती हैं, तब बाकी देशों के नागरिकों को तो आसानी से निकलने दे दिया जाता है, लेकिन सिर्फ पाकिस्तानी नागरिक होने के नाते उनकी सघन चेकिंग की जाती है. उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जब वे शूटिंग के लिए टिबलिसी गई थीं, तो उनके साथ इंडियन क्रू था, वे सभी निकल गए और उन्हें रोक दिया गया. सबा कमर ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उनका पासपोर्ट पाकिस्तान का था. उन्होंने कहा कि उनका बहुत देर तक इनवेस्‍टिगेशन हुआ, इंटरव्‍यू हुआ और उसके बाद ही उन्हें जाने दिया गया. सबा ने कहा कि उस दिन उन्हें ये एहसास हुआ कि बाकी के देशों में पाकिस्तान की क्या इज्जत है. उन्होंने कहा कि ”ये इज्जत है हमारी, ये पोजीशन है, हम दुनिया में कहां स्टैंड करते हैं.’’

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 8 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी. इस पर पाकिस्तान में काफी बवाल हो रहा है. सबा इसी मामले पर चर्चा कर रही थीं, तभी उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई और बोलते-बोलते रो पड़ीं.

 

सबा कमर ने कहा, ‘’पाकिस्तान जो एक पाक जमीन मानी जाती है, जिसके हम नारे भी लगाते हैं पाकिस्तान जिंदाबाद. लेकिन जब हम बाहर के मुल्कों में जाते हैं और जिस तरह से हमारी चेकिंग होती है मैं आपको बता भी नहीं सकतीं. मुझे बहुत शर्मिंदगी होती है कि जब आपकी एक-एक चीज की चेंकिंग होती है.’’

देखिए वीडियो, सबा का भावुक इंटरव्यू- सौजन्य- A PLUS न्यूज़ चैनल

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=xg06myndPSU[/embedyt]