मुंबई. हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोफेशनल के 24 खाली पदों के लिये आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है और इसके लिये आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2019 है. जो लोग आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे HPCL की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर कर अप्‍लाई सकते हैं.

नौकरी के लिये चुने जाने के लिये आवेदकों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, ग्रुप टास्क और इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना होगा. आखिर में चुने गए लोगों को ज्वॉइन करने की तारीख से 1 साल तक प्रोबेशन पर रखा जाएगा. अभी परीक्षा के लिये तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दो भागों में बंटा होगा- डोमेन सेक्शन और एप्टीट्यूड.

Kapil Sharma की द कपिल शर्मा शो से छुट्टी…. ये शो करेंगे होस्ट

आवेदन करने वाले लोगों को चुने जाने के लिये डोमैन सेक्शन में 50 फीसदी अंक और एप्टीट्यूड टेस्ट में न्यूनतम 60 फीसदी अंक चाहिए होंगे. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के लोगों को 54 फीसदी अंक चाहिए होंगे. फाइनल मेरिट लिस्ट कंप्यूटर बेस्ड, ग्रुप टास्क और इंटरव्यू के अंकों को जोड़कर तैयार होगी.

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले HPCL की आधिकारिक वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाएं. उसके बाद करियर ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद खुले पेज पर उपलब्ध पद पर क्लिक करें. फिर ‘आर एंड एफ प्रोफेशनल’ की सब कैटेगरी में जाकर अप्लाई करें. जिस पद के लिये आप आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें. फिर फॉर्म को पूरा भरें और फोटो अप्लोड करें. आखिर में पेमेंट का भुगतान करके सब्मिट कर दें. जो लोग इन पदों के लिये आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 590 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस देनी होगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PwBD कैंडिडेट को ऐप्लीकेशन फीस से छूट दी गई है.

सैलरी

  1. जनरल मैनेजर – 41.50 लाख रुपये सालाना
  2. असिस्टेंट मैनेजर – 21.69 लाख रुपये सलाना
  3. सीनियर मैनेजर – 28.96 लाख रुपये सालाना
  4. मैनेजर – 21.69 से 24.79 लाख रुपये सालाना
  5. सीनियर मैनेजर (कैटेलिस्ट)- 28.96 लाख रुपये सालाना
  6. ऑफिसर – 17.87 रुपये सालाना