शब्बीर अहमद, भोपाल। ग्वालियर में नाथूराम गोडसे की जयंती मनाने को लेकर एक बार फिर हिन्दू महासभा चर्चे में आ गया है. यहां हिंदू महासभा के कार्यालय में संगठन के कई कार्यकर्ताओं नाथूराम गोडसे की पूजा की और आरती भी उतारी.

दरअसल आज यानी बुधवार को नाथूराम की जन्म जयंती है. जिसको लेकर ग्वालियर के हिन्दू महासभा कार्यालय में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाथूराम की पूजा की. वहीं हिन्दू महासभा का दावा है कि बुधवार को 2,165 घरों में महासभा के कार्यकर्ताओं ने उनकी पूजा की है.

जानकारी के मुताबिक गोडसे की जयंती पर सभी हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. महासभा ने यह भी दावा किया कि देशभर से नाथूराम गोडसे की मूर्तियां बनाने के लिए हम से संपर्क किया जा रहा है और इसके लिए 2 दर्जन से अधिक आवेदन हमारे पास आ चुके हैं.

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने इस मौके पर कहा कि हिंदू महासभा देश का विभाजन करने वाले लोगों का हमेशा से विरोध करती आई है. यही वजह थी कि नाथूराम गोडसे ने बापू महात्मा गांधी की हत्या की.

इसे भी पढ़ें ः महाराष्ट्र के दो व्यापारियों को लूटने वाले 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 23 हजार नकदी सहित लूटी कार बरामद

पहले भी मच चुका है बवाल
गौरतलब है कि ग्वालियर में अखिल भारतीय हिंदू महासभा का कार्यालय पिछले 80 सालों से है. इस दफ्तर में 1947 में नाथूराम गोडसे ने कुछ दिन बिताए थे. हिंदू महासभा के लोग बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को अपना आराध्य मानते हैं. हिंदू महासभा बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महिमामंडित करने को लेकर पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी है. कुछ साल पहले ग्वालियर में हिंदू महासभा के कार्यालय में नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित की थी. इसे लेकर उस वक्त पूरे देश में बवाल भी मचा था. बावजूद इसके महासभा ने इसके बाद नाथूराम गोडसे संग्रहालय की भी स्थापना की है.

इसे भी पढ़ें ः लगातार हो रही गैंगवार के बाद मुरैना एसपी हटाए गए, इन्हें दी गई जिम्मेदारी