कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में हिंदू महासभा द्वारा नाथूराम गोडसे बयान अध्ययन माला शुभारंभ के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस ने इसकी जमकर निंदा की है और इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस का कहना है कि जो तस्वीर आज ग्वालियर में नजर आई है इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता। महात्मा गांधी के हत्यारों के विषय में इस तरह की अध्ययन माला का शुभारंभ बेहद निंदनीय है। हिंदू महासभा भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में काम कर रही है। इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए उन बच्चों पर कैसा दुष्प्रभाव पड़ेगा जिन्होंने अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को जाना है सुना है और अपने जीवन में अपनाया है।

कांग्रेस ने मांग की है कि जो लोग इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं उनके खिलाफ शासन और प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस ने शासन और प्रशासन को याद दिलाया है कि कांग्रेस शासनकाल में इस तरह की असंवैधानिक क्रियाकलापों पर सख्त कार्रवाई की गई है लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर भाजपा शासनकाल में प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं करता है।

कांग्रेस के इन आरोपों को लेकर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का कहना है कि शासन ऐसे मामलों को लेकर अपना काम कर रहा है, प्रशासन भी अपना काम कर रहा है।