नीलम राज शर्मा, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एसिड अटैक पीड़िता को आर्थिक सहायता और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने गुरुवार को रैली निकाली। बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं स्कूल व कॉलेज की छात्राओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इसे भी पढ़ेः 12 लाख रुपए के लिए एएसआई की निर्मम हत्या, प्रॉपर्टी ब्रोकरों ने जंगल में दफनाया शव, पुलिस ने जेसीबी से निकलवाई लाश
दरअसल, 21 सितंबर को पवई थाना के ग्राम बराहों में बुराई रंजिश के चलते ग्राम के ही 2 दबंगों ने 21 वर्षीय युवती की आंखों में केमिकल (एसिड) डाल दिया था। हालांकि मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में गुस्सा है।
इसे भी पढ़ेः जज्बे को सलाम: 90 साल की दादी ने सीखा कार चलाना, हाईवे पर दौड़ती हैं फर्राटे से कार, VIDEO देखकर दंग रह जाएंगे आप
गुरुवार को बजरंग दल प्रखंड पवई दुर्गावाहिनी की बहने और छात्राओं ने नगर भ्रमण किया। सभी ने घटना की निंदा करते हुए पीड़िता को आर्थिक सहायता देने की मांग की। इसके बाद एसडीएम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने पीड़ित युवती को आर्थिक मदद एवं शासकीय नौकरी दिलाए जाने और गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। इस दौरान काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक