हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपनी हेल्थ फूड ड्रिंक श्रेणी का नाम बदल दिया है. हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपनी ‘स्वास्थ्य खाद्य पेय’ श्रेणी का नाम बदलकर फंक्शनल न्यूट्रिशनल ड्रिंक्स (FND) कर दिया है, यह कदम तब उठाया गया है जब वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने ई-कॉमर्स वेबसाइटों को अपने प्लेटफॉर्म पर पेय और पेय पदार्थों को ‘हेल्थ ड्रिंक” श्रेणी से हटाने के लिए कहा था.

NCPCR के चिंता जताने के बाद हुई कार्रवाई

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने हाल में कहा था कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत हेल्थ ड्रिंक की कोई परिभाषा ही नहीं है. इसके बाद रतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट को डेयरी, अनाज या माल्ट से बनने वाले पेय पदार्थों को ‘हेल्थ ड्रिंक’ की श्रेणी से हटाने को कहा और इसे नियम विरूद्ध बताया. उसने इसे ग्राहकों को गुमराह करने वाला बताते हुए विज्ञापन में सुधार को भी कहा.

क्या है विवाद?

कुछ दिनों पहले मोंडेलेज़ के स्वामित्व वाली बोर्नविटा में उच्च शुगर स्तर के बारे में चिंता जताई गई थी. इसके बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट को बॉर्नविटा को हेल्थ ड्रिंक से हटाने के लिए कहा गया था. इसके अलावा नेस्ले का उत्पाद भी सवालों के घेरे में आ गया, जिसमें कंपनी द्वारा भारत सहित विकासशील देशों में बेचे जाने वाले शिशु दूध में चीनी मिलाने की बात सामने आई थी, लेकिन यूरोप या अन्य विकसित देशों में ऐसा नहीं किया गया था.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H