कुमार इंदर, जबलपुर। हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के भरोसेमंद गुर्गे कमरूल इबाद को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर सहित अन्य 3 जिलों में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। जिसके बाद घर से सर्चिग के दौरान 1 राइफल, एक 12 बोर बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

इसे भी पढे़ं : प्रदेश में कोरोना और डेंगू के बाद स्वाइन फ्लू की दस्तक, यहां मिला पहला मरीज

कमरूल इबाद को पुलिस ने जबलपुर के नए मोहल्ले से गिरफ्तार किया है। पुलिस को इबाद के घर में रखे हुए हथियारों की जानकारी नहीं थी। लेकिन सर्चिंग के दौरान घर से बड़ी मात्रा हथियार बरामद किए गए। जब्त हथियारों के लायसेंस कटनी से जारी हुए हैं। कमरूल इबाद की शुक्रवार को कोर्ट परिसर में हुए बवाल में अहम भूमिका बताई जा रही है।

इसे भी पढे़ं : व्यापम आरक्षक भर्ती घोटाले में 8 दोषी करार, कोर्ट ने 2 आरोपियों को किया बरी

बता दें कि अब्दुल रज्जाक के घर में तलाशी के दौरान घर से विदेशी राइफल सहित 5 राइफल और 15 बका नुमा चाकू भी पुलिस ने बरामद किया था। राइफल में इटली और अमेरिका का मार्क लगा हुआ था। जिसके बाद अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी के दिन शुक्रवार को उसके समर्थकों ने कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा किया गया था।

इसे भी पढे़ं : हाईकोर्ट ने शिक्षकों की भर्ती पर उठाए सवाल, कहा- अयोग्यों और अक्षम लोगों की भर्ती से बच्चों को हो रहा नुकसान