सुशील खरे,रतलाम। पुलिस ने राजस्थान के यात्रियों के लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों के पास से एक लाख 70हजार के जेवर, चाकू सहित पिस्टलमय कारतूस जब्त किया है।

जानकारी के अनरोपियों ने लेबड़ नयागांव फोरलेन पर नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत धोसवास, राजस्थान के यात्रियों से अगस्त 2021 में लूट की वारदात की थी।पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने प्रेसवार्ता में यह खुलासा किया है। दरसल अगस्त माह में राजस्थान के यात्री देर रात होने से हाइवे किनारे स्थित होटल नवरत्न में रुके थे, जहां कार में सोए एक व्यक्ति को उठाकर कार की डिक्की में रखे सोने चांदी के आभूषण लूट ले गए थे ।

इसे भी पढ़ेः मुर्शिदाबाद से इंदौर आई नाबालिग, माता-पिता को अलग रहते देख छोड़ा घर, फ्रेंड के साथ यहीं बसने का प्लान था, पुलिस ने बुआ को सौंपा 

उक्त मामले में पुलिस द्वारा जांच करने के बाद रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे एक लाख 70 हजार रुपये के आभूषण जब्त किया है। साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त किये चाकू, एक देशी पिस्टलमय कारतूस भी जब्त किया है। आरोपियों पर पूर्व में भी चोरी, डकैती सहित शराब तस्करी के एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus