कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (jabalpur)शहर में विधायक (MLA) और पुलिस (Police) के बीच जमकर विवाद का मामला सामने आया है। विवाद बढ़ने पर माननीय ने पुलिस को गोली मारने (SHoot) का चैलेंज (challenge) दे दिया। तैश में आकर विधायक ने अपनी शर्ट का बटन खोलते हुए कहा कि मारो, मुझे गोली मारो। मामला बिगड़ने पर विधायक के तेवर को देख पुलिस के आला अफसर मान मनौव्वल करते रहे। मामला विपक्षी पार्टी कांग्रेस विधायक (Congress MLA) का है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) हो गया है। वायरल वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट काम (Lalluram.com) नहीं करता है।

Read More: MP सीधी में भीषण सड़क हादसे में 15 मौत: घायलों से मिलने सीएम शिवराज देर रात पहुंचे अस्पताल, मृतकों को 10-10 और घायलों को 2-2 लाख मुआवजा की घोषणा, दिग्विजय और कमलनाथ ने जताया दुःख

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में पुलिस पर बिफर पड़े कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया शर्ट खोलकर गोली मारने का पुलिस को चैलेंज देते दिखाई पड़ रहे हैं। विधायक ने हनुमानताल थाने में धरना देकर तीखे आरोप लगाए। बताया जाता है कि किशोरी के गायब होने से जुड़े मामले को लेकर विधायक घनघोरिया थाने पहुंचे थे। पुलिस किशोरी के गायब होने के मामले में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता को थाने ले आई थी। देर रात हनुमानताल थाने के बाहर सैकड़ों का हुजूम जमा था। बाद में पुलिस विधायक का मान मनौव्वल करती रही।

टीकमगढ़ में 25 फरवरी से श्रीराम कथा का आयोजन: पं. धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे कथा, 27 और 28 तारीख को लगेगा दिव्य दरबार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus