स्पोर्ट्स डेस्क- कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय मेंस हॉकी टीम का दमदार खेल जारी है, जहां भारतीय मेंस हॉकी टीम ने अब इंग्लैंड की टीम को करारी शिकस्त दी है। इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम का मनोबल और उंचा हो गया होगा. तो वहीं भारतीय हॉकी टीम अब अपने ग्रुप-बी में टॉप पर
पहुंच गई है।

ग्रुप मुकाबले में इंग्लैंड को हराया अपने पिछले ही मैच में मलेशिया को हराकर भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली थी और
अब ग्रुप में टॉप पर जाने के लिए आज इंग्लैंड के साथ मुकाबला था। जहां भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत हासिल किया। भारत ने इस मैच में इंग्लैंड को 4-3 से हराया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया ये मुकाबला रोमांचक रहा, जहां दोनों ही टीमों के बीच एक दमदार खेल देखने को
मिला।

मैच में पहला गोल इंग्लैंड की टीम ने 17वें मिनट में दागा, और 1-0 की बढ़त हासिल कर ली, दो क्वार्टर का मैच खत्म हो गया, और इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे थी। लेकिन मैच के तीसरे क्वार्टर में कप्तान मनप्रीत सिंह के गोल की बदौलत भारत बराबरी पर आया, मैच के 33वें मिनट में मंदीप सिंह से मिले पास को मनप्रीत सिंह ने गोल में तब्दील किया, इसके साथ ही स्कोर 1-1 की बराबरी पर आ गया, अब क्या था दोनों ओर से अटैक शुरू हो गए, एक बार फिर से मैच बराबरी पर आ गया।

इसके बाद मैच के 51वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए भारत ने दूसरा गोल दाग दिया, और ये गोल रुपिंदर पाल सिंह ने किया, इसी के साथ भारत 2-1 से आगे हो गया।

लेकिन अभी मैच खत्म नहीं हुआ था, इंग्लैंड की टीम ने अगले ही मिनट में वापसी की, और 52वें मिनट में स्कोर को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। मैच फिर से रोमांच के चरम पर आ गया, अब क्या था इंग्लैंड की टीम ने फिर से अटैक किया, और 56वें में मिनट में एक बार फिर से पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए गोल कर स्कोर को 3-2 कर दिया, लेकिन मैच अभी खत्म नहीं हुआ था.

अब भारत ने अटैक किया, और पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, अब क्या था इस पेनाल्टी कॉर्नर को भारतीय टीम ने भुना लिया और मैच के 58वें मिनट में एक और गोल दाग दिया, अब स्कोर 3-3 से बराबरी पर आ गया। और फिर मैच के 59वें मिनट में मंदीप सिंह ने शानदार फील्ड गोल दागकर टीम को 4-3 से जीत दिला दी। इसी के साथ एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल कर ली।

सेमीफाइनल में भारत

सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीम से टकराएगी।