चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में रक्षा प्रदर्शनी का उद्धाटन किया. उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि यहां 500 से ज़्यादा और 150 से ज़्यादा विदेशी कंपनियों को देखने का मौका मिलेगा. यहां 40 से ज्यादा देशों ने अपने आधिकारिक प्रतिनिधिमंडलों को भेजा है. मोदी ने कहा कि देशभर में डिफेंस इनोवेशन हब स्थापित होंगे.

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने चार साल से कम वक्त में देश ने 794 रक्षा निर्यातों को मंजूरी दी. जिसकी कीमत करीब 1.3 अरब डॉलर से ज़्यादा है.  मोदी ने आगे कहा, ‘शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता उतनी ही मजबूत है, जितनी अपने लोगों और अपनी जमीन को सुरक्षित करने की.

आपको बता दें कि रक्षा प्रदर्शनी रक्षा उपकरणों एवं संबंधित प्रणालियों के संबंध में भारत के अहम सार्वजनिक क्षेत्र की ताकत प्रदर्शित करने के साथ ही देश के उभरते निजी उद्योग और फैलते सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों को भी सामने रखेगी. इस कार्यक्रम में स्वदेशी तकनीकी से विकसित सैन्य हेलीकॉप्टर , विमान , मिसाइलें , रॉकेट , पनडुब्बियां , जंगी जहाज विकसित करने की क्षमता प्रदर्शित की जाएगी.