Pune Porsche Accident Case: पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट केस में पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ससून जनरल हॉस्पिटल (Sassoon General Hospital) के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. अजय तावरे और डॉक्टर श्रीहरी हरलोर को गिरफ्तार किया है। दोनों पर नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल को बदलने का आरोप है, जिससे रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि न हो। वहीं मामले में नाबालिग समेत 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

BJP नेता T Raja Singh ने लीक कर दी हैदराबाद की रिजल्ट, बोले- इस बार भी हम… तो क्या ओवैसी के सामने असफल हो गईं माधवी लता?

पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग का दो बार एल्कोहॉल ब्लड टेस्ट कराया गया था। इसमें से पहले सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दूसरे टेस्ट में आरोपी के ब्लड में एल्कोहॉल मिला था।

Pawan Singh VIDEO: पवन सिंह ने कड़ी धूप में हजारों लोगों के सामने मंच पर अपना कुर्ता उतारकर युवक को क्यों पहना दिया, कौन है ये खास शख्स….

दोनों डॉक्टरों पर पुलिस को शक है कि इन्होंने ब्लड सैंपल गायब कर दिया था। साथ ही ऐसे शख्स से ब्लड सैंपल को रिप्लेस किया, जिसने नशा न किया हो। यहीं वजह रही कि जब सैंपल की जांच की गई तो शराब की पुष्टि नहीं हो पाई थी।

अमित शाह ने UCC लागू करने की दे डाली डेडलाइन, इस दिन से देश में होगा लागू….वन नेशन-वन इलेक्शन पर भी कही बड़ी बात

25 मई को आरोपी के दादा को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को 25 मई को गिरफ्तार किया था। सुरेंद्र अग्रवाल पर पोते को बचाने के लिए ड्राइवर को बंगले में कैद रखने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र अग्रवाल ने ड्राइवर को धमकाया और उसे घर नहीं जाने दिया। उन्होंने ड्राइवर का फोन ले लिया और उसे 19 से 20 मई तक अपने बंगले में कैद रखा। बाद में ड्राइवर की पत्नी ने उसे बंगले से मुक्त कराई थी।

Cyclone Remal Live: 135 km की रफ्तार से सुंदरबन के पास तट से टकराया चक्रवाती तूफान ‘रेमल’, तटीय इलाकों में हुई भारी तबाही, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

CM शिंदे ने दिए हैं सख्त कार्रवाई के निर्देश

इधर पुणे पोर्शे कार एक्सीडेंट केस में आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह शराब पीते नजर आ रहा है। वीडियो हादसे के पहले का बताया जा रहा है। इस पूरे मामले पर अब महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। CM शिंदे (CM Shinde) ने इस केस में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

19 मई को हुई था हादसा

बता दें कि पुणे पोर्शे हादसा 19 मई को हुआ था। पुणे के कल्याणीनगर में पोर्शे कार चला रहे नाबालिग लड़के ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। दोनों इंजीनियर थे, जिनके नाम अश्विनी कोष्टा और अनीश अवधिया हैं। मृतकों के घरवालों ने आरोप लगाए कि आरोपी नशे में गाड़ी चला रहा था। पुणे पोर्शे हादसे में पुलिस की शुरुआती जांच पर भी सवाल उठे। ऐसा कहा गया कि स्थानीय थाने की पुलिस ने जान-बूझकर कम धाराएं लगाईं, जिसकी वजह से जब यह मामला कोर्ट तक पहुंचा तो उसे तुरंत जमानत मिल गई। दरअसल, आरोपी नाबालिग को महज 15 घंटे के अंदर जमानत मिल गई थी।

ये खबरें भी पढ़ेः-

Pune Porsche Accident Case में नाबालिग आरोपी का दादा गिरफ्तार, पोते को बचाने के लिए ड्राइवर को बंगले में कैद करने का आरोप

Pune Porsche Accident में आया नया ट्विस्ट, नाबालिग आरोपी और पिता बोला- हादसे के समय ड्राइवर चला रहा था कार

Pune Porsche Accident Case में अंडरवर्ल्ड डॉन की एंट्री, हादसे के आरोपी नाबालिग के दादा का छोटा राजन से निकला कनेक्शन, परिवार का रहा है आपराधिक इतिहास

शराब, लग्जरी कार और सड़क पर रफ्तार का कहर… Pune Porsche Case में पब मालिक और मैनेजर भी अरेस्ट, आरोपी का जाम छलकाते वीडियो वायरल

Pune Porsche Case: 2 लोगों की जान लेने वाला नाबालिग का पिता गिरफ्तार, लड़के पर भी बालिग की तरह चलेगा केस, कोर्ट ने 300 शब्दों का Essay लिखवाकर छोड़ दिया था

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H