Amit Shah On UCC: लोकसभा चुनाव 2024 में (Lok Sabha Elections 2024) में समान नागरिक संहिता यानी UCC (Uniform Civil Code) का मुद्दा छाया हुआ है। पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) तीसरी बार सरकार बनने पर पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कह रहे हैं। तो वहीं विपक्षी गठबंधन सरकार बनने पर इसे हटाने की बात कह रही है। वहीं UCC को लेकर अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है। वहीं वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) पर भी प्रतिक्रिया दी है। गृह मंत्री ने कहा कि सत्ता में लौटे तो अगले पांच सालों के भीतर पूरे देश में UCC लागू करेंगे। वहीं वन नेशन-वन इलेक्शन पर कहा कि देश में एक देश, एक चुनाव कराने का समय आ गया है। मोदी सरकार अपने अगले कार्यकाल में ‘एक देश, एक चुनाव’ को लागू करेगी। गृह मंत्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में ये बड़ी बाते कही।

BJP नेता T Raja Singh ने लीक कर दी हैदराबाद की रिजल्ट, बोले- इस बार भी हम… तो क्या ओवैसी के सामने असफल हो गईं माधवी लता?

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड में एक प्रयोग किया है, जहां उसकी बहुमत की सरकार है, क्योंकि यह राज्य और केंद्र का विषय है। यूसीसी 1950 के दशक से ही बीजेपी के एजेंडे में रही है और हाल ही में इसे बीजेपी शासित उत्तराखंड में लागू किया गया है।

Cyclone Remal Live: 135 km की रफ्तार से सुंदरबन के पास तट से टकराया चक्रवाती तूफान ‘रेमल’, तटीय इलाकों में हुई भारी तबाही, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि समान नागरिक संहिता एक बहुत बड़ा सामाजिक, कानूनी और धार्मिक सुधार है। उत्तराखंड सरकार की ओर से बनाए गए कानून की सामाजिक और कानूनी जांच होनी चाहिए। धार्मिक नेताओं से भी सलाह ली जानी चाहिए। बीजेपी की सरकार आई तो अगले पांच साल में पूरे देश में यूसीसी लागू करेंगे।

ज्वेलरी शॉप, 30 घंटे की रेड और 26 करोड़ कैश जब्तः IT के 50 अधिकारियों की टीम ने की कार्रवाई, फर्नीचर तोड़कर निकाले 500-500 की गड्डियां

उन्होंने कहा कि सरकार में आने पर हम एक देश, एक चुनाव के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी हरसंभव प्रयास करेंगे। इस पर भी चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने रामनाथ कोविंद समिति बनाई है। मैं भी इसका सदस्य हूं। इसकी रिपोर्ट सौंप दी गई है। अब समय आ गया है कि देश में एक साथ चुनाव कराए जाएं।

Bangladeshi MP के पूरे शरीर की खाल उतारी फिर कर दिए छोटे-छोटे टुकड़े: काटने वाले कसाई ने किए बड़े और रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H