Rajasthan News: लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण पर है। राजस्थान के तमान नेता इन दिनों चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी आज पंजाब में जनसभा करेंगे। भजनलाल शर्मा एक दिवसीय दौरे पर पंजाब रहेंगे। इस दौरान वो फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के समर्थन में अलग-अलग जनसभा को संबोधित करेंगे।

जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 09:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट से भटिंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। सुबह 11:00 बजे फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के समर्थन में भाववाला फोकल प्वाइंट, बल्लुआना में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:20 से 01:00 बजे फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के समर्थन में अरोर वंश धर्मशाला, अबोहर में जनसभा करेंगे। फिर दोपहर 1:40 भटिंडा एयरपोर्ट से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

बता दें की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने की बात से लगातार अलग-अलग राज्यों में चुनावी प्रचार कर रहे हैं। भजन लाल शर्मा ने पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, सहित करीब 12 राज्यों में अब तक 60 से ज्यादा जनसभा, रैली और प्रवासी संवाद कार्यक्रम कर चुके हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें