जितेंद्र सिन्हा, गरियाबंद. ग्रामीण क्षेत्रों में वर्दी का कहर आज भी जारी है. पुलिस की खाकी वर्दी का धौंस जमाकर आज भी मार्फत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अपने अड़ियल रवैये से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसके चलते विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की छवि धूमिल हो रही है. आज खनिज विभाग की टीम ने दबिश देकर क्षेत्र में वाहनों पर की है. इसी बीच विभाग की मनमानी और दबंगई का मामला उजागर हुआ है.

भरे दोपहरी ग्राम बासीन में मुड़हेना फरसी खदान से दो मेटाडोर पत्थर लोड करके आ रही थी, जिसमें आगे चल रही बोरसी निवासी जय देवांगन की गाड़ी का दस्तावेज व रायल्टी पेपर का निरीक्षण कर छोड़ दिया गया.

वहीं दूसरे मेटाडोर में भी पूरे दस्तावेज व रायल्टी पेपर होने के बावजूद वाहन को अवैध मानकर फिंगेश्वर थाने में कार्रवाई के लिए अभिरक्षा में रखा गया. मामले की जानकारी होने पर वाहन मालिक मौके पर पहुंचे तो गाड़ी चालू हालत में थी, जांच दल ड्राइवर के साथ पतासाजी में लगे थे.

जांच के बाद होगी कार्रवाईः थाना प्रभारी
वाहन चालू हालत में देख अलंकार सिन्हा ने वाहन को बंद कर चाबी निकाला. इसी बीच खनिज विभाग की टीम के साथ पहुंचे खाकी वर्दीधारी सैनिक ने वाहन मालिक का कॉलर पकड़कर चाबी छीनते हुए गालियां देकर मारपीट में आमादा होने लगा. इस मामले को लेकर पीड़ित ने फिंगेश्वर थाने में शिकायत की है. थाना प्रभारी सुशील मालिक ने जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही है.