Holi 2024 : होली आ चुकी है और इसके आते-आते सभी को अपनी त्वचा और चेहरे कि चिंता बढ़ जाती हैं. क्योंकि इस समय में होली पर उड़ने वाले रंगों में रसायन होने की वजह से त्वचा को बहुत नुकसान होता हैं. इस त्वचा के नुकसान से बचने के लिए लोग कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो कि हानिकारक होते हैं. इसलिए आज हम लेकर आए हैं आपके लिए हल्दी से बने फेसपेक जो होली पर आपकी त्वचा की सुन्दरता और कोमलता को वापस दिलाए. तो आइए जानते हैं हल्दी के बने फेसपेक के बारे में.

हल्दी दही स्क्रब

यह स्क्रब सन टैन और त्वचा की सफाई अच्छे से करता है. इसको बनाने के लिए ½ चम्मच हल्दी पाउडर 1 चम्मच दही में मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें. हल्दी, त्वचा की सफाई करती है और दही नमी पहुंचाती है.

हल्दी शहद

इस पेस्ट को बनाने के लिए शहद और हल्दी में थोड़ी सी बूंद गुलाब जल की मिला दें. फिर पेस्ट को अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं. यह पेस्ट झुर्रियां हटाता है इसलिए इसको हफ्ते में दो बार लगाएं.

हल्दी और खीरे का रस

हल्दी और खीरे का रस मिलाकर लगाने से चेहरे में निखार आता है. इसके लिये एक चम्मच हल्दी में दो चम्मच खीरे का रस मिलाकर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें. ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करने से चेहरे के दाग दूर होने लगते हैं.

हल्दी, दूध और शहद का पैक

दो चम्मच दूध और एक चम्मच शहद के साथ एक चम्मच हल्दी मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें. ऐसा हफ्ते में एक बार करने से धीरे-धीरे चेहरे के दाग-धब्बे खत्म हो जाएंगे.

हल्दी, चंदन और दूध

एक कटोरे में हल्दी, चंदन और कुछ बूंदे दूध की मिला कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक के लिए मसाज करें. पेस्ट को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें.

हल्दी आटा

हल्दी को आटे के साथ मिलाएं और उसमें कुछ बूंद शहद और दूध की डालें. इसका पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं. इस पेस्ट को लगाने से पहले अपने चेहरे को साबुन से धो लें, फिर इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें और फिर गरम पानी से धो लें. इस हल्दी पेस्ट को लगाने से सन टैनिंग भी गायब हो जाती है.