होली पर सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले आर्टिफिशियल रंग रसायनों से भरे होते हैं, जो त्वचा के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं. भले ही आप इनकी बजाय हर्बल रंगों की ओर रुख कर रहे हों, लेकिन जरूर नहीं कि वे आपको सूट करें. उनसे भी त्वचा पर दाने, रूखापन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए मौज-मस्ती से समझौता न करने और होली का अधिकतम लाभ उठाने के लिए मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करें.

त्वचा की सफाई करने के बाद टोनर लगाएं

होली वाले दिन सबसे पहले उठकर अपने चेहरे को अपनी त्वचा के प्रकार के मुताबिक क्लींजर का उपयोग करके चेहरे को साफ कर लें. इसके बाद और मॉइस्चराइजर लगाने से पहले चेहरे पर टोनर का उपयोग करें. इससे रोमछिद्रों का आकार कम करने में मदद मिलेगी. आखिरकार आप नहीं चाहेंगे कि कोई हानिकारक रंग आपकी त्वचा में चला जाए और इसे किसी तरह का नुकसान पहुंचे. यहां जानिए स्किन टोनर से जुड़े भम्र और उनकी सच्चाई. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …

तेल लगाकर त्वचा को करें मॉइस्चराइज

टोनर लगाने के बाद चेहरे पर तेल लगाकर आप इसे न सिर्फ मॉइस्चराइज कर सकते हैं, बल्कि इससे त्वचा पर रंग के कारण किसी तरह का बुरा असर भी नहीं पड़ेगा. इसके अलावा तेल रंगों के कारण होने वाली त्वचा की एलर्जी से भी राहत दिलाने में मदद कर सता है. लाभ के लिए होली खेलने से 15 मिनट पहले चेहरे पर नारियल, जैतून, सरसों या फिर बादाम का तेल लगाएं.

सनस्क्रीन लगाना भी है जरूरी

तेल के बाद सनस्क्रीन लगाए बिना बाहर निकलना त्वचा की अतिरिक्त समस्याओं को बुलावा देने जैसा हो सकता है. दरअसल, धूप, रसायन युक्त रंग और गंदे पानी के कारण त्वचा खराब हो सकती है. इससे त्वचा के रंग में बदलाव, खुजली और रूखापन हो सकता है. सनस्क्रीन इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार है. लाभ के लिए होली खेलने से पहले चेहरे, गर्दन और हाथों पर अच्छी मात्रा में सनस्क्रीन लगाएं. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …

होंठों का ऐसे रखें ध्यान

होंठ सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है. इस वजह से होली के हानिकारक रंगों के प्रभाव से होंठों का बचाव करना महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में लिप बाम लगाने से आपके होंठ न सिर्फ नम और मुलायम रहेंगे, बल्कि उन पर हानिकारक रंगों के जमने का जोखिम भी कम हो जाएगा. अगर ऐसा न किया जाए तो व्यक्ति गलती से इन रंगों को निगल भी सकता है. यहां जानिए घर पर लिप बाम बनाने के 5 आसान तरीके.

नाखूनों को रंगों से ऐसे बचाएं

चेहरे के साथ-साथ नाखूनों को भी होली के रंगों से बचाना जरूरी है क्योंकि बाद में इनसे रंगों को हटाना मुश्किल हो जाता है. इसके लिए होली खेलने से पहले हाथों और पैरों के नाखूनों पर जैतून का तेल लगाएं. इसके बाद अपने नाखूनों पर किसी गहरे रंग की नेल पेंट का मोटा कोट लगा लें. अंत में नाखूनों पर पैट्रोलियम जेली मलें. इन चीजों से आपके नाखूनों पर एक ऐसी परत बन जाएगी, जो इन्हें रंगों से सुरक्षित रखेगी.