शिवम मिश्रा, रायपुर। होली त्योहार के नजदीक आते ही बाजार रंग-गुलाल, पिचकारी और गुब्बारों से गुलजार हो चुका है. बाजारों में तरह-तरह के रंग और गुलाल सजे दिख रहें है, लेकिन इस बार होली त्योहार केमिकल मुक्त और हर्बल बनाने के लिए होली गाला ने तैयारी कर ली है, जिससे आपकी त्वचा हर्बल रंगों से होली खेलकर और भी निखरने वाली है. इसी के साथ ही कम उम्र के बच्चों के लिए शैम्पू मिक्स कलर निकाला गया है, जो होली खेलते ही चंद मिनटों में आपकी त्वचा से साफ हो जाएगा.

दरअसल, होली गाला इस बार 5 अलग-अलग रंगों के हर्बल युक्त गुलाल और कलर बाजारों में लेकर आया है. जिससे होली खेलने वालों की त्वचा हानिकारक केमिकल से बचे रहने वाली है.

होली गाला के प्रोडक्ट्स की बाजारों में भारी डिमांड देखने को मिल रही है. शहर के बाजारों लोग हर्बल कलर्स को हाथों-हाथ अपना रहे हैं. बाजारों में सबसे कम मूल्य में किफायती प्रोडक्ट्स होली गाला कंपनी ग्राहकों को दे रही है.

थ्री इन वन पैटर्न की कलर गन

होली गाला कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन तरीके की थ्री इन वन पैटर्न की कलर गन भी लेकर आया है, जिससे न सिर्फ पानी डालकर, बल्कि सूखे गुलाल भी उस गन से उड़ाया जा सकता है.

होली गाला कंपनी के इस गन में सूखे गुलाल डालकर भी उड़ाया जा सकता है. साथ ही जरूरत पढ़ने पर गन को बड़ा भी किया जा सकता है. ग्राहकों के बीच गन की बड़ी डिमांड देखी जा रही है.

होली गाला कंपनी के सेल्स हेड प्रियंका गोयल ने बताया कि 3 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं, जिसमें हर्बल गुलाल, कम उम्र के बच्चों के लिए बेबी कलर और थ्री इन पैटर्न की कलर गन निकाली गई है.

ग्राहकों में प्रोडक्ट्स की अच्छी डिमांड भी देखने को मिली है. हर्बल कलर के उपयोगों से त्वचा कैमिकल से बची रहेगी. साथ ही स्किन की कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus